सतना में किशोर की कुएं में डूबने से मौत, सड़क न होने से नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Teenager dies due to drowning in a well in Satna

Teenager dies due to drowning in a well in Satna: सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरवा के उसरहाई टोला में 15 वर्षीय आशिकी कोल की कुएं में डूबने से दुखद मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन सड़क न होने के कारण एम्बुलेंस ने आने से मना कर दिया। पुलिस कीचड़ भरे रास्ते पैदल चलकर घटनास्थल पहुंची और पंचनामा बनाया।

ग्रामीणों को शव को चारपाई पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना पड़ा। गांव में सड़क और बिजली की कमी के कारण बरसात में यह टापू बन जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि एकमात्र कुआँ गाँव की सभी जरूरतें पूरी करता है। पिछले साल भी सड़क न होने से एक गर्भवती महिला की समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मृत्यु हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *