IND VS SA: रोहित के लालच के चक्कर में फंस गई टीम इंडिया

IND VS SA

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट शुरू हो चूका है. साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला खेल शुरू होने के बाद सही भी साबित हुआ. इंडिया ने अपने तीन विकेट जल्दी ही सस्ते में गवां दिए। सबसे पहले कप्तान रोहित (ROHIT SHARMA) आउट हुए. फिर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल चलते बने.

इससे पहले टॉस के समय साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा था, “हम पहले बॉलिंग करना चाहते हैं. विकेट पर कवर्स थे इसलिए हम इस नमी का फायदा उठाना चाहते हैं. सारे लड़के फ़ीट हैं, सिर्फ लुंगी ही पूरी तरह से आज के खेल के लिए फ़ीट नहीं है. नांद्रे बर्गर डेविड बेडिंगम आज डेब्यू करेंगे। हम आज के इस मैच में अपने चार सीमर्स के साथ उतर रहे हैं”.

हालाँकि,जब मैच की शुरुआत हुई तो तेमा बावुमा को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जल्द ही अपना विकेट अफ्रीकी गेंदबाज को गिफ्ट कर दिया। पांचवी ओवर के आखिरी गेंद पर रोहित (ROHIT SHARMA) ने वापसी की राह पकड़ ली. अच्छी गेंदबाजी कर रहे साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज ने ये गेंद शार्ट पिच फेंकी थी. शरीर की ओर आती इस गेंद से रोहित चकमा खा गए और उन्होंने इस गेंद को तुरंत पूल कर दिया। हालाँकि, शायद रोहित इस शॉट के लिए तैयार नहीं थे. तभी वह गेंद के निचे आ नहीं पाए और उनका शॉट सीधे फाइन लेग पर खड़े बर्गर के हाथों में जा गिरा। रोहित 14 गेंदों में सिर्फ पांच रन ही बना सकें। पूल करने के चक्र में कप्तान रोहित ने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया। वह टेस्ट में छठी बार रबाडा के शिकार हुए है. रबाडा से ज्यादा रोहित को सिर्फ ऑस्ट्रेलिआई गेंदबाज नेथन लायन ही आउट कर पाए हैं. लायन रोहित को 9 बार आउट कर चुके हैं.

इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल (Shubhman Gill) भारत की ओर से बल्लेबाजी करने आये. लेकिन वह भी बहुत देर अफ़्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सके. हालांकि, गिल (Shubhman Gill) से पहले दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर गया. जयसवाल दसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चलते बने. डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने 141KMPH की फ़ुल लेंथ गेंद फेंकी थी. यह गेंद टप्पा खाकर बाहर की ओर निकल ही रही थी कि जायसवाल इसे ड्राइव करने के लिए लपक पड़े. लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर काएल वेरिने के हाथों में जा गिरी और जयसवाल चलते बने.

बारहवीं ओवर की पहली गेंद पर गिल भी विकेट के पीछे पकड़े गए. युवा गेंदबाज बर्गर की ये गेंद बैक ऑफ़ द लेंथ थी. लेग साइड की ये गेंद बल्ले से ठीक ठाक की दुरी पर थी. लेकिन रस्ते में ही गेंद ने गिल के ग्लव्स को छू लिया। अम्पायर ने अपने डिसीजन में तो इसे आउट नहीं दिया लेकिन विकेट कीपर वीरेन को पता था कि ये गेंद ग्लव्स को छुई है. उन्होंने कप्तान बावुमा को रिव्यू के लिए मना लिया और रीप्ले लिया, रीप्ले में साफ़ होगया कि गिल आउट हैं. इसी के साथ गिल (Shubhman Gill) 2 रन पर आउट होगये.

हालाँकि इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर टीम इंडिया को संभाल लिया। लेकिन ऐसा वो तभी कर पाए जब अफ़्रीकी फील्डर्स ने आसान कैच उनके गिराए। यानी कि अगर ये कैच फील्डर्स नहीं गिराते तो भारत 100 के अंदर ही 5 विकेट खो चूका होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *