Teacher declared alive student dead for leave in rewa: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक शिक्षक ने ऐसा कांड किया है जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए। वहीं परिजन शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने थाने तक पहुंच गए। दरअसल शिक्षक ने छुट्टी के लिए अपनी कक्षा के जिंदा छात्र को मृत बता दिया। इस बात की सूचना मिलाने के बाद जब लोग उसके घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे तो छात्र घर में खेलते हुए मिला। यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी की शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला में पदस्थ हीरालाल पटेल ने यह पूरा कारनामा किया है। शिक्षक ने छुट्टी के लिए अपनी कक्षा के जिंदा छात्र को मृत बता दिया। इसके बाद उसने विद्यालय में पढ़ने वाले सारे बच्चों की छुट्टी कर दी जिससे वे। घर पहुंच गए जब परिजनों ने बच्चों से घर आने का कारण पूछा तो उन्होंने छात्र की मृत्यु होने की जानकारी घरवालों को दी। जिसके बाद परिजन उस छात्र के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंच गए। जहां छात्र उन्हें खेलते हुए मिला। यह देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
दरअसल शिक्षक ने कक्षा तीन में पढ़ने वाले एक छात्र को रजिस्टर में मृत बता दिया। इसके बाद विद्यालय के सभी बच्चों की छुट्टी कर दी। इतना ही नहीं शिक्षक ने ऑफिसियल ग्रुप में भी छात्र के मौत की सूचना वायरल कर दी। जिसे देखकर एक अन्य शिक्षक ने बच्चे के परिजन को फोन कर बच्चे के बारे में पूछा। तब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई। जिसके बाद परिजन थाने में शिकायत ले कर पहुंचे। अब परिजनों को इस बात की चिंता सता रही है कि उनके बच्चे को रजिस्टर में मृत दर्शा दिया गया है। ऐसे में बच्चे के भविष्य का क्या होगा। उसकी पढ़ाई में दिक्कत होगी। इस चिंता के साथ परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बात पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने डीपीसी को निर्देश दिया है कि मामले की जांच करवा कर सत्यता पाए जाने पर शिक्षक को तत्काल निलंबित करें।