Tata Sierra Price On Road: टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्ट-अवेटेड SUV टाटा सिएरा (Tata Sierra) का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है, जो नवंबर 2025 के अंत तक बाजार में दस्तक देगी। 1990 के आइकॉनिक सिएरा का यह नया अवतार बॉक्सी डिज़ाइन, आधुनिक टेक्नोलॉजी और ICE तथा EV दोनों वेरिएंट्स के साथ आ रहा है, जहां सबसे पहले ICE वर्जन लॉन्च होगा। ऑटो एक्सपो 2025 में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई यह SUV हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG एस्टर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी। आइए, जानते हैं Tata Sierra के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी।
Tata Sierra Specifications
Tata Sierra में दो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। 1.5-लीटर T-GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन 170 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन 118 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क देता है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT से जुड़ा है। EV वेरिएंट में बैटरी डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह फ्यूल-एफिशिएंट ड्राइविंग का वादा करता है।
SUV का वजन लगभग 1,500 किलोग्राम है, और इसमें 19-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और बॉक्सी सिल्हूट के साथ आइकॉनिक ‘एल्पाइन विंडो’ डिजाइन है। सस्पेंशन में फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट और रियर में टॉर्शन बीम सेटअप है, जो कंफर्टेबल राइड सुनिश्चित करता है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS और EBD स्टैंडर्ड हैं।
Tata Sierra Features
Tata Sierra में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जो डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है। इसमें यलो हाइलाइट्स, पतले एसी वेंट्स, इल्यूमिनेटेड लोगो वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, JBL साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड पावर्ड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं।
एक्सटीरियर में कनेक्टेड LED DRL, चौड़ी ग्रिल, स्टाइलिश बंपर, इंटीग्रेटेड हेडलाइट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स, पूरी चौड़ाई तक फैली LED टेल लैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट और ग्लॉसी ब्लैक रियर बंपर शामिल हैं। यह SUV 5-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें रियर बेंच सीट के साथ तीन एडजस्टेबल हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट मिलता है।
Tata Sierra Price In India
Tata Sierra की कीमत भारत में 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। यह विभिन्न वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जहां बेस वेरिएंट ICE पेट्रोल से शुरू होगा और टॉप वेरिएंट EV ऑप्शन के साथ 18 लाख रुपये तक जा सकता है। कलर ऑप्शन्स में व्हाइट, ब्लैक, सिल्वर और ब्लू जैसे विकल्प शामिल होंगे। बुकिंग नवंबर 2025 में शुरू होगी, और डिलीवरी दिसंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है। लॉन्च ऑफर के तहत शुरुआती बुकिंग पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।

 
		 
		 
		