Tata Motors अपनी EV पर शानदार Discount offer लेकर आया है, जिसके अंतर्गत TATA की EV पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट Offer किया जा रहा है. यह Discount offer 2024 मॉडल्स के स्टॉक क्लीयर करने के चलते दिया जा रहा है. चलिए बताते हैं.
गौरतलब है कि, अगर आपका भी Plan EV खरीदने का है, तो आपके लिए यही सही समय है. चलिए जानते हैं किसमे कितना मिल रहा है Discount
Tata Curvv EV (टाटा कर्व)
Tata की बेहतरीन EV Tata curvv (टाटा कर्व) पर इस समय 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं साथ ही साथ कार के MY24 Model पर 70,000 रुपये का Consumers offer, 30,000 रुपये का Exchange Bonus और 50,000 रुपये तक का Loyalty Bonus भी दिया जा रहा है. इसके अलावा टाटा कर्व के MY25 मॉडल पर केवल 30,000 रुपये का एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है.
Tata Nexon EV (टाटा नेक्सान ईवी)
Tata की पॉपुलर SUV में शुमार Nexon EV पर कंपनी द्वारा इस महीने में पूरे 1.41 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह कार सभी 10 Varient में उपलब्ध है. ऐसे में यह समय Nexon EV खरीदने के लिए बेस्ट है.
Tata Tiago EV (टाटा टियागो ईवी)
इस कंपनी की सबसे छोटी EV कार Tiago पर भी इस समय कंपनी द्वारा काफी अच्छी छूट ऑफर की जा रही है, जिसके तहत आप इस टियागो ईवी को पूरे 1.30 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. यह ऑफर केवल अप्रैल के महीने में ही लागू है.
Tata मजबूती और बिल्ड क्वालिटी के लिए जाना जाता है
आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि टाटा अपने कारों की मजबूत क्वालिटी के लिए जाना जाता है ऐसे में अगर आपका भी EV खरीदने का Plan है तो आप भारत की मशहूर और मजबूत कंपनी Tata की इन कारों को खरीद सकते हैं हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इनमें इस समय बेतहाशा Discount offer किए जा रहे हैं.