Tamil Nadu Train Accident : मैसूर से दरभंगा जाने वाली ट्रेन की खड़ी मालगाड़ी से टक्कर तमिलनाडु में बड़ा हादसा

ACCIDENT

Mysore To Darbhanga Bagmati Superfast Express Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन में गाडी नंबर (12578 )मैसूर से दरभंगा जाने वाली मैसूर -दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी। इस हादसे में कई कोच रेल की पटरी से उतर गए हैं। अभी तक किसी के गंभीर होने की खबर नहीं हैं। यात्रियों का लगातार रेसक्यू ओप्रशन जारी है।

यह भी पढ़े।Vijayadashami: गोरखपुर में विजययात्रा में शामिल होगें योगी आदित्यनाथ, गोरक्षपीठाधीश्वर भव्य शोभायात्रा की करेंगे अगुवाई।

तमिलनाडु के चेन्नई में तिरुवल्लुर में कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास गाड़ी नंबर (12578 ) मैसूर से दरभंगा जाने वाली मैसूर -दरभंगा बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गयी। इस भीषड़ हादसे में लगभग 12 -13 कोच रेल के पटरी से उतर गए जिसमे तीन कोच पूरी तरह से नष्ट होने की खबर है। दो कोच में आग लगने की वजह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। हादसे के दौराम कुल 19 लोग घायल होने की खबर है।

फिलहाल जिन लोगो को चोटें आयी है वो अब खतरे से बहार अस्पताल में है। अभी तक किसी के गंभीर होने की कोई खबर नहीं हैं। हादसा रात को 8:50 मिनट में पेरंबुर के खुलने के कारन हुआ उसके 10 मिनट बाद कोच रेल के पटरी से उतकर कर पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। अभी फिलहाल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ारी हैं। जो यात्री फसे हुए है उन्हें एक विवाह घर में शेल्टर दिया गया है ,वहा उनके खाने पीने की सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी। इस पूरे हादसे की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एम के स्टालिन ( M.K Stalin Chief Minister of Tamil Nadu ) ट्वीट करते हुए लिखा

“मुझे ये जान कर झटका लगा कि तिरुवल्लुर जिले के कावेरिपेट्टई में एक ट्रैन हादसा हुआ है ,मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली मैंने अपने मंत्री को मौके पर भेजा “

हादसे की सूचना मिलते ही तमिलनाडु के उप मुख्य मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अस्पताल में उन लोगो से मुलाकात की जो ट्रैन हादसे में घायल हुए हैं। इसके अलावा भटके हुए यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी देखे : https://youtu.be/DJ0GsQvyL7o?si=JaLwCezOFJy0gnu-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *