रीवा: लग्जरी वाहन में एक हजार नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Taking major action against drug abuse in Rewa

Taking major action against drug abuse in Rewa: रीवा जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। बनारस से रीवा की ओर आ रहे इन तस्करों के लग्जरी वाहन से 1000 नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद की गईं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में बीजेपी सरकार पर कांग्रेस का बड़ा हमला, बताया अली बाबा चालीस चोर की चल रही यह सरकार जाने कैसे बनी…

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को सूचना मिली थी कि बनारस से एक लग्जरी वाहन में नशीली कफ सिरप की खेप रीवा लाई जा रही है। इसके बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। सिरमौर थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर घेराबंदी तोड़कर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो मजबोगा गांव के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा। दोनों आरोपियों को भागते हुए दबोच लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान विवेकानंद नगर निवासी सैफ अंसारी और रतहरा बाईपास निवासी ओम सेन के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी में नौ पेटियों में भरी करीब 1000 नशीली कफ सिरप की शीशियां बरामद की गईं। यह खेप रीवा में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप बनारस में किसने दी थी और रीवा में किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई होनी थी। यह कार्रवाई रीवा पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *