Site icon SHABD SANCHI

Taapsee Pannu ने शुरू की अपनी अगली फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस ने सेट से शेयर की तस्वीरें

Taapsee Pannu starts shooting for her next film 'Gandhari'

Taapsee Pannu starts shooting for her next film 'Gandhari'

Taapsee Pannu starts shooting for her next film ‘Gandhari’: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी शानदार एक्टिंग और हिट फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री में खास पहचान रखती हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं, वहीं इस बीच उन्होंने अपनी अगली आने वाली फिल्म का लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी अगली फिल्म ‘गांधारी’ (Film ‘Gandhari’) को लेकर लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है और कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तापसी की यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है. तापसी (Taapsee Pannu) ने सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए लंबा कैप्शन लिखा.

तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी अगली फिल्म ‘गांधारी’ (Film ‘Gandhari’) को लेकर एक नया अपडेट अपने फैंस और चाहने वालों के बीच शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘गांधारी’ की शूटिंग शुरू कर दी है. देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा निर्मित यह फिल्म ‘गांधारी’ (Film ‘Gandhari’) एक एक्शन-थ्रिलर मानी जा रही है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तापसी का चेहरा छिपा हुआ है और वह कैमरे की तरफ पीठ करके पोज दे रही हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस (Taapsee Pannu) ने गांव की महिला की तरह कपड़े पहने हुए कनिका और देवाशीष के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी (Taapsee Pannu) ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रिय ईश्वर, मेरी प्रार्थना स्वीकार करें ताकि मैं अच्छे कर्म करने से कभी विचलित न होऊं. युद्ध में जाते समय मुझे दुश्मनों से डरना नहीं चाहिए और दृढ़ संकल्प के साथ विजयी होना चाहिए. मैं अपने मन को केवल आपकी स्तुति करना सिखाऊं और समय आने पर युद्ध के मैदान में बहादुरी से लड़ते हुए मरूं.

इस साल रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि, कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’, ‘मनमर्जियां’, ‘रश्मि रॉकेट’ और ‘डंकी’ के बाद अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म ‘गांधारी’ (Film ‘Gandhari’) में काम करने जा रही हैं. फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ फ्रेंचाइजी की सफलता के बाद अब कनिका ढिल्लन के साथ तापसी की यह नई फिल्म ‘गांधारी’ भी हिट होने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘गांधारी’ साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Exit mobile version