Site icon SHABD SANCHI

‘शरीर में सूजन, पेट के निचले हिस्से में दर्द…’ Radhika Apte ने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों के बारे में किया जिक्र…

Radhika Apte struggles during pregnancy

Radhika Apte struggles during pregnancy

Radhika Apte talk about struggling during our pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी शानदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बच्ची की मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस और चाहने वालों के साथ शेयर की थी. एक्ट्रेस (Radhika Apte) ने कुछ महीने पहले एक इवेंट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इस दौरान एक्ट्रेस खूबसूरत ब्लैक ड्रेस पहने नजर आई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की थी. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में आई परेशानियों का जिक्र किया और बताया कि इस दौरान उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा.

राधिका आप्टे ने प्रेग्नेंसी के दिनों में आए बदलावों को बताया

इन दिनों मदरहुड फेज एन्जॉय कर रही राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया. राधिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. राधिका ने बताया कि, सच तो ये है कि उनके प्रेग्नेंसी के दौरान और उसके बाद खुद को स्वीकार करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने आगे बताया कि, उन्होंने कभी खुद का इतना वजन बढ़ते नहीं देखा था, उनका शरीर सूज गया था, पेट और निचले हिस्से में तेज दर्द रहता था. इन सब चीजों की वजह से उनका हर चीज के प्रति नजरिया भी बदल गया था. इतना ही नहीं राधिका (Radhika Apte) ने यह भी बताया कि बेटी के जन्म के दो हफ्ते बाद भी उनके शरीर में बदलाव आए.

12 साल बाद बने पैरेंट

बता दें, साल 2012 में राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने पति बेनेडिक्ट से शादी की थी. लंदन के रहने वाले बेनेडिक्ट पेशे से ब्रिटिश वायलिन वादक, संगीतकार और कंपोजर हैं. बेनेडिक्ट और राधिका आप्टे ने इसी साल नवंबर के महीने में अपनी पहली बेटी का स्वागत किया। यह कपल अपनी शादी के 12 साल बाद माता-पिता बना है. राधिका आप्टे के काम की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कैमियो रोल में नजर आई थीं. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. अब राधिका आप्टे (Radhika Apte) जल्द ही एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रिवेंज थ्रिलर सीरीज ‘अक्का’ में नजर आएंगी.

Exit mobile version