T20 World Cup 2024: नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टी20 विश्व कप में बनाई जगह

T20 World Cup

Nepal cricket team WC 2024: अमेरिका और वेस्ट इंडीज के मेजबानी में हो रहे T20 World Cup में दो नई टीमें जुड़ गई हैं. क्वालीफायर मैचों में ओमान और नेपाल ने जीत दर्ज कर अपनी जगह पक्की की है. इनके जीत के साथ ही 20 में से 18 टीमें पक्की हो गयी हैं.

T20 World Cup: Nepal cricket team ने इस साल इतिहास रच दिया है. T20 World Cup 2024 में इस टीम ने जगह पक्का कर ली है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज के संयुक्त मेजबानी में आयोजित हो रहे इस विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 20 टीमों में से 18 टीमें तय हो गई हैं.

नेपाल और ओमान ने विश्व कप में बनाई जगह

T20 World Cup 2024 में एशिया क्षेत्र से नेपाल और ओमान ने अपने अपने क्वालीफायर मैचों को जीतकर अपनी जगह पक्की की है. अमेरिका और वेस्ट इंडीज के संयुक्त मेजबानी के चलते इन देशों को विश्व कप में मौका दिया गया है. अपने सेमीफइनल मैच में ओमान ने बहरीन को दस विकेट से हराया। वहीं, नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से परास्त कर बड़ी जीत दर्ज की. नेपाल और ओमान के क्वालीफाई करने के साथ ही 20 में से 18 टीमें तय हो गई. बाकी दो टीमों का चयन अफ्रीका क्षेत्र के क्वालीफ़ायर मैच के बाद होगा। यह इस माह के अंत तक समाप्त हो जायेगा।

इन टीमों ने भी बनाई है World Cup में जगह

अफगानिस्तान और बांग्लादेश अगली सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम होने के चलते अपनी जगह पक्की कर ली. यूरोप क्वालीफ़ायर क्षेत्र से आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने अपनी जगह बनायीं, वहीं पापुआ न्यू गिनी ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र से तो कनाडा ने अमेरिका क्षेत्र से जगह पक्की की ।

इस बड़ी जीत के साथ नेपाल और बेहरीन ने जगह बनाई

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप एशिया फाइनल 2023 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में ओमान ने बहरीन को 10 विकेट से हरा इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बहरीन ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में उतरी ओमान की टीम ने 14.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 109 रन बनाकर मैच को जीत लिया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में यूएई ने पहली पारी में 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। नेपाल की टीम ने मात्र 17.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। नेपाल ने दो विकेट गवांकर 135 रन बना लिए। नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 64 और कप्तान रोहित पोडैल ने नाबाद 34 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *