T20 WC 26: 14 देश बांग्लादेश के खिलाफ! अब स्कॉटलैंड खेलेगा वर्ल्ड कप?

T20 WC 26 Bangladesh Latest News: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की मांग को ICC ने सिरे से खारिज कर दिया है। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में अपने मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में शिफ्ट करने की अपील की थी, लेकिन ICC ने स्पष्ट कहा कि शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। अगर बांग्लादेश टीम भारत नहीं आती, तो उनकी जगह स्कॉटलैंड (Scotland Will Replace Bangladesh) को मौका मिलेगा। ICC ने BCB को सोचने के लिए एक दिन का समय दिया है, और अंतिम फैसला 22 जनवरी को आएगा।

ICC की मीटिंग में क्या हुआ?

ICC की 17 जनवरी को हुई मीटिंग में 16 सदस्य देशों में से 14 देशों ने BCB के खिलाफ वोट किया। सिर्फ पाकिस्तान ने बांग्लादेश का साथ दिया। ICC ने साफ कर दिया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल तय है और बांग्लादेश को ग्रुप-C में ही खेलना होगा। अगर टीम भारत नहीं आती, तो स्कॉटलैंड को उनकी जगह शामिल किया जाएगा। स्कॉटलैंड यूरोपियन क्वालिफायर में नीदरलैंड और इटली के बाद तीसरे नंबर पर थी।

बांग्लादेश ने क्या मांग की?

BCB ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कहा कि भारत में खेलना टीम के लिए जोखिम भरा है। इसलिए उन्होंने अपने चारों लीग मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की। इसके अलावा BCB ने ग्रुप बदलने की भी अपील की ताकि उनके मैच श्रीलंका में ही हों। लेकिन ICC ने दोनों मांगों को ठुकरा दिया और कहा कि भारत में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुरक्षित है।

मुस्तफिजुर विवाद से शुरू हुआ विवादयह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL 2026 से रिलीज करने का निर्देश दिया। वजह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा बताई गई। इससे नाराज BCB ने IPL प्रसारण पर रोक लगाई और टी-20 वर्ल्ड कप में भारत में नहीं खेलने की बात कही।

बांग्लादेश का ग्रुप और शेड्यूलबांग्लादेश ग्रुप-C में है। उनके मैच:

  • 7 फरवरी: वेस्टइंडीज vs बांग्लादेश – कोलकाता (Eden Gardens)
  • 9 फरवरी: इटली vs बांग्लादेश – कोलकाता
  • 14 फरवरी: इंग्लैंड vs बांग्लादेश – कोलकाता
  • 17 फरवरी: नेपाल vs बांग्लादेश – मुंबई (Wankhede Stadium)

BCB ने ग्रुप बदलने की मांग की ताकि उनके मैच श्रीलंका में हों, लेकिन ICC ने इसे भी खारिज कर दिया।

बांग्लादेश सरकार और BCB का रुखबांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि ICC अगर भारतीय बोर्ड के दबाव में आकर अनुचित शर्तें थोपता है, तो वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे। BCB ने भी दोबारा ICC को मेल लिखकर भारत में नहीं खेलने की बात दोहराई। लेकिन ICC अपने फैसले पर अडिग है।यह मामला भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों में नया तनाव पैदा कर रहा है। अब 22 जनवरी को ICC का अंतिम फैसला आएगा – या तो बांग्लादेश भारत आएगा या स्कॉटलैंड को मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *