SUV e-Vitara Production: भारत बनेगा ग्लोबल EV हब, गुजरात के हंसलपुर प्लांट से शुरू हुआ SUV e-Vitara का Production

SUV e-Vitara Production:

SUV e-Vitara Production: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 26 अगस्त 2025 को गुजरात (Gujarat) के हंसलपुर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के प्लांट से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया की सड़कों पर अब ‘मेड इन इंडिया (Made in India)’ लिखी इलेक्ट्रिक गाड़ियां दौड़ेंगी।” यह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) न केवल भारतीय बाजार में क्रांति लाएगा, बल्कि इसे 100 से अधिक देशों जैसे यूरोप (Europe) और जापान (Japan) में निर्यात किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने Hybrid Battery Electrodes का किया उद्द्घाटन

हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर गुजरात (Suzuki Motor Gujarat) प्लांट में इस कार का उत्पादन शुरू हो चुका है। इस मौके पर पीएम मोदी ने TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट (TDS Lithium-Ion Battery Plant) में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया, जो तोशिबा (Toshiba), डेंसो (Denso) और सुजुकी (Suzuki) का संयुक्त उद्यम है। इस पहल से बैटरी का 80% से अधिक हिस्सा अब भारत में ही निर्मित होगा, जो आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) और मेक इन इंडिया (Make in India) मिशन को मजबूती देगा।

Toyota-Suzuki e-Vitara: स्टाइल और 500 किमी रेंज का दमदार कॉम्बिनेशन

Maruti e-Vitara को नए हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म (Heartect-E Platform) पर विकसित किया गया है, जिसे सुजुकी ने टोयोटा (Toyota) के साथ मिलकर बनाया। इस SUV में दो बैटरी विकल्प—49kWh और 61kWh—उपलब्ध हैं, जो सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक रेंज (Over 500 km Range) देने का दावा करते हैं। इसका डिज़ाइन EVX कॉन्सेप्ट (EVX Concept) से प्रेरित है, जिसमें पतली LED हेडलाइट्स (LED Headlights), वाई-शेप्ड DRLs (Y-Shaped DRLs) और स्टाइलिश बंपर शामिल हैं।

PM Narendra Modi ने गुजरात के हंसलपुर में Maruti e-Vitara को Flag-Off किया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “भारत अब केवल आयात पर निर्भर नहीं रहेगा। हमारी रिसर्च और इनोवेशन की ताकत से मेड इन इंडिया EVs (Made in India EVs) वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनाएंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि 2014 से पहले भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात 50,000 करोड़ रुपये के आसपास था, जो अब बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वित्तीय वर्ष 2026 तक 67,000 इलेक्ट्रिक वाहनों (67,000 Electric Vehicles) के उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अधिकांश निर्यात के लिए होगा। इस कदम से भारत सुजुकी का वैश्विक EV मैन्युफैक्चरिंग हब (Suzuki’s Global EV Manufacturing Hub) बनने की राह पर है। भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग 3 सितंबर 2025 को होगी, जहां इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric), टाटा नेक्सन EV (Tata Nexon EV) और MG विंडसर (MG Windsor) से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *