Sutra Seva bus caught fire late night in Satna: सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के चकदही गांव में बीती देर रात सूत्र सेवा की खड़ी बस में आग लग गई। घटना रात करीब डेढ़ की है। बस के टायर में लगी आग धीरे-धीरे बढ़ती हुई डीजल टैंक तक पहुंच गई। डीजल टैंक में आग लगने से तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए।
राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। रामपुर बघेलान के टीआई संदीप चतुर्वेदी के अनुसार घटना के समय बस में कोई नहीं था। बस का कंडक्टर गांव के पंचायत भवन में सो रहा था। यह बस सतना से चकदही रूट पर चलती है। बतादें कि नगर निगम ने 7 मई को सतना से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 6 सूत्र सेवा बसों का संचालन शुरू किया था। घटना वाली बस शाम को यात्रियों को लेकर चकदही पहुंची थी। रात वहीं रुकने के बाद सुबह उसे सतना के लिए रवाना होना था। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।