सतना। एमपी के सतना जिले में स्थित एक चर्च हॉस्टल में असम के युवती की संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवती के गले में फांसी के फंदे के निशान देखे गए हैं। मृतिका की पहचान असम के गोलाघाट जिला अंतर्गत संतीपुर नंबर-2 की रहने वाली 16 वर्षीय प्रतिमा भागवार के रूप में की गई है। मौके पर पहुची पुलिस शव को अपने कब्जे ले लिया है और परिजनों को बुलाया है। वही चर्च के फादर से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतिका के परिजनों को सूचना देकर सतना बुलाया है।
बहन से की थी आखिरी बार बात
बताया जा रहा है कि युवती ने रविवार की शाम आखिरी बार अपनी बहन से फोन पर बातचीत किया था। माना जा रहा कि परिजनों के आने पर मौत मामले में कुछ पर्दा उठ सकता है। इस बीच हिन्दू संगठनों ने नाबालिग छात्रा के साथ बर्बरता किए जाने का आरोप लगाए है। इस मामले में चर्च के फादर का बयान बदल-बदल कर सामने आ रहा है। ऐसे में फादर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।