भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म (Suryakumar Yadav Form) को लेकर चल रही सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है। 24 पारियों के सूखे के बाद सूर्या के बल्ले से निकली 82 रनों की आतिशी पारी ने न केवल भारत को सीरीज में 2-0 की बढ़त दिलाई, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के आत्मविश्वास को भी बढ़ा दिया है।
रायपुर में दिखा सूर्या का पुराना अंदाज
मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही थी। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 6 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। जब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए, तो रायपुर की पिच गेंदबाजों की मदद कर रही थी। जैकब डफी की गेंदें उनके बल्ले के किनारों को छका रही थीं।

हालांकि, सूर्यकुमार बार-बार यह कहते रहे हैं कि उनकी फॉर्म कहीं नहीं गई है, बस रन नहीं बन रहे। शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी इस बात को साबित कर दिखाया। उन्होंने 37 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। यह पारी उनके मानसिक संतुलन और तकनीकी मजबूती का प्रमाण थी।
ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने बदली तस्वीर
सूर्यकुमार यादव की फॉर्म (Suryakumar Yadav Form) को वापस पटरी पर लाने में दूसरे छोर पर खड़े ईशान किशन ने बड़ी भूमिका निभाई। किशन को शुभमन गिल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने पावरप्ले में ही कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं।
किशन ने मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पावरप्ले के 6 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 75/2 था, जिसमें किशन अकेले 10 चौके जड़ चुके थे। इस आक्रामक बल्लेबाजी का फायदा यह हुआ कि कप्तान सूर्या को क्रीज पर सेट होने के लिए पर्याप्त समय मिल गया, जो टी20 में अक्सर एक लग्जरी मानी जाती है।
तकनीकी सुधार और मानसिक मजबूती
सूर्या की इस पारी में वह ‘टाइमिंग’ नजर आई जिसकी तलाश उन्हें पिछले कई महीनों से थी। अक्टूबर 2024 के बाद यह उनका पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। दिलचस्प बात यह है कि जब किशन रन बना रहे थे, तब सूर्या ने पहली 8 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए थे।
जैसे ही किशन ने दबाव कम किया, सूर्या ने हाथ खोलना शुरू किया। उन्होंने जैकरी फाल्क्स के एक ओवर में 25 रन बटोरकर मैच का पासा पूरी तरह पलट दिया। उनके ट्रेडमार्क लैप शॉट और कवर ड्राइव ने रायपुर के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
टीम कॉम्बिनेशन और भविष्य की राह
ईशान किशन की टीम में वापसी किसी इत्तेफाक से कम नहीं है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 517 रन बनाने के बाद उन्हें यह मौका मिला। हालांकि तिलक वर्मा के फिट होने पर टीम की संरचना बदल सकती है, लेकिन किशन ने अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की है।

कप्तान सूर्यकुमार ने मैच के बाद किशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 6 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद जिस तरह किशन ने जवाबी हमला किया, उसने पूरी टीम का काम आसान कर दिया।
क्या वर्ल्ड कप की चिंताएं खत्म हुईं?
टी20 फॉर्मेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन सूर्यकुमार यादव की फॉर्म (Suryakumar Yadav Form) का वापस आना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत है। मध्यक्रम में सूर्या की मौजूदगी विपक्षी गेंदबाजों के मन में डर पैदा करती है। रायपुर की जीत ने यह साफ कर दिया है कि जब सूर्या और किशन जैसे खिलाड़ी अपने ‘हेडस्पेस’ में होते हैं, तो किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है।
उपलब्ध विवरणों और मैच के आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारतीय टीम अब अपनी पुरानी लय में लौट रही है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
