रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) में अपनी याचिका में 3 बातें कही थीं, पहला- देशभर में दर्ज FIR पर एक ही जगह सुनवाई। दूसरा- गिरफ्तारी से राहत
SUPREME COURT scolded RANVIR: अश्लील टिप्पणी मामले में रणवीर इलाहाबादिया की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत तो दी, लेकिन फटकार भी लगाई। कोर्ट (SUPREME COURT) ने कहा कि आपकी टिप्पणी की भाषा विकृत है और दिमाग गंदा है। इससे न सिर्फ माता-पिता बल्कि बहन-बेटियां भी शर्मिंदा हुईं।
इलाहबादिया के खिलाफ कई एफआईआर
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा कि इलाहबादिया के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। लेकिन अब इस मामले में उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। रणवीर अल्लाहबादिया पर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इसके बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें- HRITHIK ROSHAN के SON ने जीता दिल तो गर्लफ्रेंड ने लूटी महफिल, क्यूट लुक्स में नजर आए दोनों जेनेरेशन!
SUPREME COURT में रखी अपनी बात
रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट (SUPREME COURT) में अपनी याचिका में 3 बातें कही थीं। पहला- देशभर में दर्ज FIR पर एक ही जगह सुनवाई। दूसरा- गिरफ्तारी से राहत मिले। तीसरी बात ये थी कि उन्हें धमकी दी जा रही थी। पीठ ने अदालत में मौजूद अटॉर्नी सॉलिसिटर जनरल से कहा, “यूट्यूबर्स के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, क्या केंद्र सरकार कुछ करना चाहती है? अगर वे खुद कुछ करते हैं तो बहुत अच्छा है, अन्यथा हम यहां कोई कमी नहीं छोड़ सकते।”
यूट्यूबर पर क्या बोला SUPREME COURT
तथाकथित यूट्यूब चैनल इसका दुरुपयोग कर रहे हैं और कई बातें सामने आ रही हैं, इसलिए हमने नोटिस जारी किया है। हम अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दे रहे हैं। हम इस मामले की महत्ता और संवेदनशीलता को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है- SUPREME COURT
पीठ (SUPREME COURT) ने इलाहबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ से पूछा- आप किस तरह की भाषा का बचाव कर रहे हैं? मुझे ऐसे बयानों से नफरत है। यहां सवाल यह है कि क्या ऐसी टिप्पणी अपराध है? अगर ये अश्लीलता नहीं है तो अश्लीलता क्या है? जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है, वह कार्यक्रम में जो उगल रहे हैं, वह माता-पिता का अपमान कर रहे हैं। कोर्ट को इलाहाबादिया की सुरक्षा क्यों करनी चाहिए?” इलाहबादिया के वकील चंद्रचूड़ ने कहा कि मुवक्किल को धमकी दी जा रही है।