Supreme Court On Ranveer Allahbadia Statement | Indias Got Latent Row | Ranveer Allahabadia Petition In Hindi | लोगों को चर्चा में आने का शौक है, रणवीर इलाहाबादिया ने माँ- बाप को लेकर अश्लील बातें की ये दिखाता है की उसके दिमाग में गन्दगी भरी है। रणबीर इलाहाबादिया फेमस हो गए हैं, तो क्या कुछ भी बोलने का लाइसेंस मिल गया? ये कहना मेरा नहीं बल्कि कहना है देश की सर्वोच्च अदालत का।
मंगलवार को रणवीर इलाहाबादिया के केस की सुनवायु हुई इस दौरान कोर्ट ने यू ट्यूबर को जमकर फटकार लगायी साथ ही ये भी बोला की उन्होंने जिस तरह की बातें कही हैं, उसमें हम उनकी क्या मदद करें. दरसल यूट्यूब के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर अलहाबादिया पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणियां कीं, जिस पर देश में बवाल मच गया.
Kisse Kahaniyan | Lord Hanuman Story | हनुमान जी को किसने दिया था श्राप
फिर उन पर अश्लील कॉमेडी करने का आरोप लगाते हुए कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गईं. तब 16 फरवरी को रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देशभर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एकसाथ जोड़ने की मांग की। जिसकी सुनवाई 18 फरवरी दिन मंगलवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने की।