Supreme Court on Rahul Gandhi : राहुल गाँधी को SC ने दी नसीहत, कहा- ‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’

Supreme Court on Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लगातार अपने बयानों को लेकर अदालती चक़्कर काट रहें हैं। राहुल गाँधी भारतीय सेना पर टिप्पणी कर के बुरी तरह फंस गए। इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। अब इस मामले में कांग्रेस नेता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगाई है। लेकिन जज ने उन्हें नसीहत भी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी से कहा कि कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा।

राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत 

दरअसल, दिसंबर 2022 में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर कुछ टिप्पणियां की थीं। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया और एक निचली अदालत ने उन्हें समन भेजा था। मई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस समन को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी थी। अब इस मामले में राहुल गांधी को भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने लखनऊ ट्रायल कोर्ट के समन पर रोक लगा दी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी को दी नसीहत | Rahul Gandhi News

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी कर राहुल गांधी से जवाब मांगा है। कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा, “आपने यह बात संसद में क्यों नहीं कही और सोशल मीडिया पर क्यों कही?” जस्टिस दत्ता ने टिप्पणी की, “अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आपको यह नहीं कहना चाहिए। आपके पास भले ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन आपने यह क्यों कहा? आप एक जिम्मेदार नेता हैं।”

“कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा” | Supreme Court adviced Rahul Gandhi

जस्टिस दत्ता ने राहुल गांधी के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, “आपको कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा कर लिया? विश्वसनीय जानकारी क्या है? एक सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा. जब सीमा पार कोई विवाद हो तो क्या आप ये सब कह सकते हैं? आप संसद में सवाल क्यों नहीं पूछ सकते?”

कोर्ट में सिंघवी ने रखा था राहुल गांधी का पक्ष

वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी ने राहुल गांधी का पक्ष रखते हुए कहा कि अगर विपक्ष का नेता होने के नाते वे ये सब नहीं कह सकते, तो इसका क्या नतीजा निकलेगा? सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी से यह भी कहा कि उन्होंने हाईकोर्ट में अलग बात कही थी। सिंघवी ने जवाब दिया कि विपक्ष के नेता का काम सबको बदनाम करना नहीं होता और यहां ऐसा नहीं था।

राहुल गांधी ने भारतीय सेना को क्या कहा था?

राहुल गांधी ने 2022 में राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि चीनी सैनिक “अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं।”

राहुल गांधी ने कहा था, “लोग भारत जोड़ो यात्रा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट वगैरह के बारे में पूछते हैं। लेकिन वे चीन के 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पर कब्जा करने, 20 भारतीय सैनिकों को मारने और अरुणाचल प्रदेश में हमारे सैनिकों की पिटाई के बारे में एक भी सवाल नहीं पूछते। भारतीय प्रेस उनसे इस बारे में एक सवाल भी नहीं पूछता।” इसी बयान को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़े : Shibu Soren Death : कौन हैं शिबू सोरेन, जिनकी मौत पर पीएम मोदी दुखी होकर अंतिम दर्शन को पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *