Super Specialty Rewa की कैथ लैब खराब, बिना इलाज दिल के मरीजों को दी जा रही छुट्टी, अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

Super Specialty Rewa

Super Specialty Rewa’s cath lab faulty: रीवा में मौजूद विंध्य के इकलौते सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल की कैथ लैब करीब एक महीने से खराब पड़ी है। जिसके चलते दिल के मरीजों का उपचार व ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में चिकित्सक मरीजों को दवाई देकर वापस घर भेज रहे हैं। मरीजों के मुताबिक चिकित्सकों ने कहा है कि वर्तमान में कैथ लैब की मशीने खराब हैं, इसलिए अभी वो जाएं और बाद में आएं। दिल की प्राणघातक बीमारी में तत्काल जरूरत पड़ने वाली कैथ लैब का खराब होना अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।

बता दें कि कोरोना काल के बाद से हार्ट अटैक और दिल संबंधी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रहा है। जिसके बाद ही सुपर स्पेशलियटी में कैथ लैब और दिल की बीमारी का इलाज शुरू किया गया था। लेकिन कैथ लैब बंद होने से चिकित्सक मरीजों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं। और बिना इलाज के लिए दवाई देकर मरीजों को वापस भेज रहे हैं। गौरतलब है कि सुपर स्पेशलियटी में दिल की बीमारियों का उपचार शुरू होने के कारण गरीबों को आयुष्मान से नि:शुल्क इलाज हो रहा है लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीजों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुपर स्पेशलियटी में पन्ना और सिंगरौली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग मिलने के बाद वह प्रतिमाह नियमित अस्पताल की मानीटरिंग स्वंय कर रहे है। इसके बावजूद स्वास्थ्य की व्यवस्था बेहतर होने की बजाय पटरी से उतरती जा रही है। ऐसे में उनकी छवि पर भी असर पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें : MP में बंद हो जाएगी बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन! मंत्री नारायण सिंह ने बताई सरकार की मंशा

जल्द होगी चालू
इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव का कहना है कि कैथ लैब की मशीन मेंटीनेंस के अभाव में बंद है। इस संबंध में इंजीनियर को जानकारी भेज दी गई है जल्द ही मशीन सुधारने के बाद कैथ लैब प्रांरभ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *