Jaat Trailer Out: गदर जैसी फिल्मों में अपने फाइटिंग सीन्स से दर्शकों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर देने वाले अभिनेता सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों को बवाल मचाने के लिए तैयार हैं। सनी देओल अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में हैं, आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो इतना दमदार है कि उसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। जाट मूवी का ट्रेलर तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, ऑडियंस द्वारा ट्रेलर की खूब वाहवाही की जा रही है।
जाट मूवी ट्रेलर आउट
सनी देओल की सबसे चर्चित फिल्म जाट का ट्रेलर आ चुका है, जो एकदम धमाकेदार है। जाट मूवी के ट्रेलर में सनी देओल छा चुके हैं, सनी देओल के साथ ही विलेन के किरदार में नजर आ रहें रणदीप हुड्डा ने भी एकदम किलर परफॉर्मेंस दी है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की परफॉर्मेंस देख, दर्शक तो अभी से ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं, एक्शन सीक्वेंस भी बेहद दिलचस्प लग रहा है। यहां देखें ट्रेलर –
कब रिलीज होगी जाट मूवी
सनी देओल की जाट मूवी के ट्रेलर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है, बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ ही सैयामी खेर रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार हैं। जाट मूवी एक्शन से भरपूर होने वाली है, जिसका डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के थिएटरों में रिलीज होगी।