Site icon SHABD SANCHI

रोल कैमरा एक्शन! Sunny Deol की फिल्म Border 2 की शूटिंग हुई शुरू, इस दिन पर्दे पर देगी दस्तक …

Sunny Deol film Border 2 new update

Sunny Deol film Border 2 new update

Sunny Deol film Border 2 new update: बॉलीवुड के शानदार एक्टर सनी देओल के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सनी देओल के फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि एक्टर की अपकमिंग फिल्म का लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने जून महीने में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर ऑफिशियली घोषणा की थी. जिसके बाद से हर कोई इसकी रिलीज और दूसरे अपडेट्स को लेकर उत्साहित था. इसी बीच एक्टर की फिल्म का नया अपडेट सामने आया है. फिल्ममेकर्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का नया अपडेट शेयर किया है. नए अपडेट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है.

शेयर किया फिल्म का नया अपडेट

साल 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट को सभी ने खूब पसंद किया था. अब इसके दूसरे पार्ट यानी इसके सीक्वल (Border 2) के बारे में tseriesfilms ने नया अपडेट शेयर किया है. tseriesfilms ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फिल्म के बारे में जानकारी शेयर की है. इंस्टाग्राम पोस्ट में एक फोटो शेयर की गई है जो फिल्म के सेट से पहली तस्वीर है. फोटो शेयर करते हुए टी सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, ‘बॉर्डर 2 के सीक्वल के लिए कैमरे रोल कर रहे हैं. सिनेमा के दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता के साथ सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी द्वारा निर्देशित, अनुराग सिंह निर्देशित यह फिल्म पहले कभी न देखी गई एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करती है. अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें. #बॉर्डर 2 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी!’

ये सितारे आएंगे नजर

बता दें, फिल्म ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट में सनी देओल (Sunny Deol) मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म ‘बॉर्डर’ की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर आधारित थी. वहीं, इसके सीक्वल (Border 2) में भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोडक्शन की कमान संभालते नजर आएंगे. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘बॉर्डर’ के सीक्वल (Border 2) की कहानी की बात करें तो यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई अन्य लड़ाइयों पर आधारित होगी.

Exit mobile version