Pushpa 2 director Sukumar wants to quit cinema: इन दिनों संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन हर दिन मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले अल्लू (Allu Arjun) को इस मामले में कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ा था. वहीं, इन दिनों एक्टर हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत पर बाहर हैं. इस पूरे बवाल के बीच कांग्रेस नेता की शिकायत ने अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ के निर्माता और निर्देशक की मुसीबत बढ़ा दी है. इन सब बातों का असर अल्लू और उनके परिवार के साथ-साथ ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) पर भी पड़ा है. निर्देशक सुकुमार ने सिनेमा छोड़ने की बात कही है, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़े: Pankaj Tripathi ने की ‘Stree 2’ की सफलता पर चर्चा, कहा ‘फिल्म का शानदार होना भी ज़रूरी …’
सुकुमार ने दिया चौंकाने वाला बयान
गौरतलब है कि, फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) ने हाल ही में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह फिल्में छोड़ देंगे. सुकुमार ने हाल ही में हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, इस दौरान उनसे एक ऐसी चीज के बारे में पूछा गया जिसे वह छोड़ना चाहेंगे. जब सुकुमार ने इस सवाल का जवाब दिया तो सभी चौंक गए. इस सवाल के जवाब में सुकुमार ‘सिनेमा’ छोड़ने की बात करते हैं. जैसे ही उन्होंने यह रिएक्शन दिया, उनके साथ बैठे राम चरण समेत सभी लोग चौंक गए. सुकुमार के बगल में बैठे एक्टर राम चरण ने सुकुमार से माइक छीन लिया और कहा कि उन्हें फिल्ममेकिंग नहीं छोड़नी चाहिए. अब सुकुमार (Sukumar) का यह वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे न्यूज ऑफ 9 नाम के हैंडल ने शेयर किया है.
ये भी पढ़े: Allu Arjun के घर में हुई पत्थरबाजी पर बोले उनके पिता, कहा ‘यह समय शांत रहने …’
अल्लू अर्जुन को किया गया था गिरफ्तार
खास बात यह है कि, ‘पुष्पा 2’ डायरेक्टर सुकुमार (Sukumar) का यह वीडियो तब आया है जब संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंस रहे हैं. आपको बता दें, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद 13 दिसंबर को महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया, फिर निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया, हालांकि इसके तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने अल्लू को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया.