Sunita Ahuja Accused Govinda for Cheating: बॉलीवुड यानी माया नगरी बनते-बिगड़ते रिश्तों की ऐसी कहानी लिखता है कि लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। आजकल बॉलीवुड में सिर्फ और सिर्फ एक ही नाम छाया हुआ है ,जी हां अपने जमाने के सुपरस्टार रहे दर्शकों के बेहद प्यारे हीरो नंबर वन गोविंदा (govinda’s wife blamed him for cheating) इस समय पर्सनल वजहों से चर्चा में है। कभी ‘हीरो नंबर वन’ कहलाने वाले गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहुजा की शादी अब टूटने की कगार पर है।

38 साल पुराना रिश्ता बस टूटने की कगार पर
जी हाँ, 38 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने के लिए अदालती कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सुनीता ने बैंड्रा फैमिली कोर्ट में तलाक (sunita ahuja filed divorce in bandra family court) की अर्जी डाल दी है और आरोप लगाए हैं कि गोविंदा ने उनको धोखा दिया है। सुनीता के अनुसार गोविंदा (is govinda having affair with marathi movie actress) के किसी अन्य महिला के साथ संबंध हैं। इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया है कि गोविंदा ने उनके साथ बहुत बदसलूकी की है और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है।
मामला जब कोर्ट पहुँचा, तो हर किसी को लगा शायद दोनों समझौता कर लेंगे। लेकिन अपने जमाने के सुपरस्टार रहे गोविंदा कई बार कोर्ट की सुनवाई से ही गायब रहे, यहाँ तक कि काउंसलिंग सेशन में भी उन्होंने कदम भी नहीं रखा।दूसरी तरफ, सुनीता अपने वकील के साथ हर तारीख़ में कोर्ट में मौजूद रहीं। गोविंदा का ऐसा रवैया देख उन्होंने कोर्ट में भी साफ-साफ बोल दिया कि अब बहुत हो चुका।उन्होंने लीगल रूप से गोविंदा से अलग होना है।
पीछे हटने को तैयार नहीं सुनीता बोली दुश्मनों से बदला लूंगी
फरवरी से ही ये चर्चाएँ गर्म थीं कि गोविंदा की रोमांटिक नज़दीकी किसी मराठी अभिनेत्री से बढ़ गई है। हालांकि उस वक्त उनके परिवार ने इस ख़बर को कोरी अफवाह बताकर सबको शांत कर दिया था। लेकिन अब जब सुनीता ने खुद अदालत का दरवाज़ा खटखटा दिया, तो साफ हो गया कि “जहाँ धुआँ होता है, वहीं आग भी जल रही होती है।” दिलचस्प बात यह है कि कोर्ट ड्रामे के बीच सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च (sunita ahuja launched you tube channel) कर दिया। एक इमोशनल वीडियो में उन्होंने कहा “ अब मैं भी किसी से पीछे नहीं रहूंगी अब मैं भी पैसे छापूँगी।”
और पढ़ें: धुरंधर रियल लाइफ स्पाई थ्रिलर का सबसे बड़ा धमाका
इससे पहले सुनीता ने अपने इंस्टाग्राम से ‘आहुजा’ सरनेम (sunita ahuja dropped ahuja surname) हटा दिया और नाम में एक अतिरिक्त ‘S’ जोड़ लिया। केस करने से तो उन्होंने ख़ुद मीडिया से कहा था कि “हमारा रिश्ता मजबूत है, और अगर सच होगा तो मैं खुद बताऊँगी।” लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।
अब वही सुनीता गोविंदा को बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं।लगता है गोविंदा को इस स्कैंडल से बाहर निकलने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने ही पड़ेंगे। खैर अब आगे क्या होगा,ये देखना दिलचस्प होगा, वहीं गोविंदा के फैंस चाहते हैं कि दोनों के बीच सब ठीक हो जाए।