Site icon SHABD SANCHI

Sun tan removal Ubtan : धूप से आने के बाद त्वचा पर लगा लें यह उबटन, नहीं होगी टैनिंग

Sun tan removal Ubtan : तेज धूप में ज्यादा देर तक रहने पर त्वचा में सन टैन हो जाता है। टैनिंग की समस्या केवल गर्मियों में ही नहीं बल्कि किसी भी हर मौसम में होती है। सूर्य की तेज जलती हुई रोशनी जब त्वचा पर पड़ती है तो त्वचा का वह भाग जल जाता है। जिसे टैनिंग कहते हैं। सन टैन की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो हम इस लेख में घर पर ही खास उबटन बनाना बता रहें हैं। इस उबटन को लगाने के बाद त्वचा पर टैनिंग का निशान तक नहीं रहेगा।

घर पर बनाएं टैन ठीक करने का उबटन

गर्मियों के मौसम में तेज धूप त्वचा को जला देती है। टैनिंग का ज्यादा प्रभाव शरीर के खुले भाग पर होता है। जैसे हाथ, पैर और चेहरे पर धूप का प्रभाव ज्यादा पड़ता है। टैनिंग वाला हिस्सा त्वचा के रंग से अलग और भद्दा दिखाई देता है। टैनिंग की शुरुआत में धूप से जली हुई त्वचा का रंग लाल दिखाई देता है। कुछ दिन बाद टैन त्वचा का रंग काला पड़ जाता है। त्वचा से टैन हटाने के लिए बाजार में बहुत सी क्रीम उपलब्ध हैं। मगर महंगे प्रोडक्ट भी टैन को हटाने में पूरी तरह से सफल नहीं होते हैं। त्वचा से सन बर्न और टैनिंग (Sun tan removal Ubtan) हटाने के लिए घर पर ही अच्छा और असरदार उबटन तैयार कर सकते हैं। यह कुछ ही दिनों में टैनिंग को कम करने लगता है।

टमाटर और हल्दी का उबटन (Sun tan removal Ubtan)

त्वचा में धूप से होने वाली टैनिंग को हटाने के लिए टमाटर और हल्दी का उबटन तैयार करें। इसे बनाने के लिए टमाटर को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें। अब इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाएं। फिर इस पेस्ट को जहां भी स्किन टैन हुआ हो वहां पर लगाएं। हाथ-पैर और चेहरे पर ख़ासकर लगाएं। क्योंकि सबसे ज्यादा धूप चेहरे को ही प्रभावित करती है। प्रभावित त्वचा पर इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें। फिर पानी से साफ कर लें। दो हफ्तों में ही त्वचा से टैनिंग हटने लगेगी और रंग भी निखरेगा।

Also Read : Skin Care glowing tips : दालचीनी से बढ़ाएं चेहरे का निखार, महंगी क्रीम भी फेल 

आलू और नींबू का उबटन

त्वचा से टैनिंग (Sun tan removal Ubtan) को दूर करने के लिए आलू और नींबू का उबटन लगाना चाहिए। इसके लिए जरूरत अनुसार आलू को कद्दू कस कर लें। अब उसमें एक नीबू को निचोड़कर रस मिला लें। फिर इस पेस्ट को हाथों और पैरों पर मसाज करें। इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इस पेस्ट से चेहरे की झाइयाँ भी खत्म होती हैं। मसाज के बाद इस पेस्ट को 15 मिनट तक रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को नियमित तौर पर रोज लगाने से टैनिंग कुछ ही दिनों में हट जाएगी।

हल्दी और बेसन का उबटन (Sun tan removal Ubtan)

जिद्दी टैनिंग को हटाने के लिए हल्दी और बेसन का उबटन भी लगा सकते हैं। इसे बनाने के लिए बेसन में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और उसमें गुलाब जल डालें। इसके बाद कच्चा दूध मिक्स करें। अब इस पेस्ट को सन टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर लगा लें। करीब 10 मिनट या उससे भी ज्यादा समय तक इसे लगा रहने दें। फिर नॉर्मल पानी से त्वचा को साफ कर लें। इस उबटन को एक हफ्ते तक रोजाना इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा।

Also Read : Sawan Somwar Vrat food : व्रत में आलू खाने वाले सावधान! बनाएं एनर्जीटिक डाइट चार्ट

Exit mobile version