Summer Fashion Tips 2025 | गर्मियों में कैसा हो आऊटफिट कि आप नज़र आएं सबसे फ्रेश और कूल?

Summer Fashion Tips 2025

Summer Fashion Tips 2025 | समर सीजन में फ़ैशन के लिहाज़ से सोचा जाए तो ये सर्दियों की अपेक्षा काफ़ी हद तक डिमांडिंग सीजन होता है। क्योंकि पसीने के दौर में आप बार-बार शावर लेने पर प्रेश आऊटफिट पहनना ही पसंद करते हैं। इसलिए समर के ड्रेस कलेक्शन ज्यादा मेंटेन करने पड़ते हैं। लेकिन इस समय कलेक्शन में क्या शामिल करें जो स्टाइलिश और ट्रेंडी हो। तो स्टाइल एक्सपर्ट के मुताबिक आप अपने समर कलेक्शन में हल्के-हल्के,ब्रीदेबल कॉटन वियर शामिल करें। जबकि इनके कलर भी सोवर होने चाहिए जो समर ड्रेसिंग सेंस की डिमांड को पूरा करेंगे।

गर्मियों के सीजन में सबसे पापुलर समर फैब्रिक सनिल और लिनेन ही रहा है। क्योंकि ये न सिर्फ बॉडी को ब्रीद कराता है बल्कि पसीना भी सोख लेता है। इसलिए विदाउट सनिल-लिनेन के आपका वॉर्डरोब समर सीजन में तो अधूरा है। इस मिटीरियल में गर्ल्स के लिए कॉटन कुर्तियां,फ्लोर लेंथ स्कर्ट हैं जबकि ब्यॉज के लिए लिनेन कुर्ते, शर्ट्स, कॉटन ट्राउजर और कुर्ते आदि बेस्ट समर ऑप्शन है।

यह भी पढ़ें: छोटी मोटी परेशानियां अच्छी हैं!

समर सीजन में आउटफिट का रंग भी काफ़ी चुनकर पहनना चाहिए। इन दिनों में न सोचें कि पेस्टल कलर्स ही क्यों? चाहे तो इनके शेड्स के सेट भी अपनी कलैक्शन में शामिल कर सकते हैं जिसमें पिस्ता ग्रीन,लाइट बादामी, बेबी पिंक,स्काई ब्लू,पैरेट ग्रीन और सबसे बेस्ट व्हाइट शेड आपके शरीर और सेहत के दोस्त बन सकते हैं।

समर सीजन में क्लॉथ मिटीरियल ही नहीं कलर के साथ प्रिंट और डिजाइन भी ऐसे हो जो प्रकृति के नजदीक होने का एहसास दिलाएं। समर सीजन में फ्लोरल प्रिंट व बॉटेनिकल डिज़ाइन की डिमांड बढ़ने की यही एक खास वजह है।

गर्मियों के मौसम में स्किन टाइट आउटफिट बेचैन कर सकते हैं वहीं फिट कपड़ों में भी ज्यादा गर्मी सताएगी। इसलिए समर सीजन में ढीले-ढाले कपड़े ही कंफर्ट और कूल लुक देंगे।

यह भी पढ़ें: क्या वास्तव में औरत कंमजोर है!

समर सीजन में ऐसेसरीज पर भी खा़सी तवज्जो देना चाहिए क्योंकि सनग्लासेज हों या इयररिंग्स, बैंगल्स हों या फुटवियर बॉडी फ्रैंडली हों तो बेहतर होगा क्योंकि ऐसेसरीज मेंटल के होने पर गर्म हो कर आपको परेशान भी कर सकते हैं इसलिए ये भी सूत,जूट,रबर-प्लास्टिक व वुडेन बेस्ड ही वियर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *