Sudhir Dalvi Deadly Disease Sepsis: सांई बाबा फेम सुधीर दलवी को आखिर कौन सी बीमारी हुई है?

Sudhir Dalvi Deadly Disease Sepsis

Sudhir Dalvi Deadly Disease Sepsis: भारतीय सिनेमा और टीवी जगत के एक महत्वपूर्ण कलाकार सुधीर दलवी आजकल बहुत ज्यादा चर्चा में हैं। हालांकि उनकी चर्चा कुछ अलग कारण से हो रही है। बताया जा रहा है कि सुधीर दलवी काफी गंभीर अवस्था में लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट है और उनके परिवार के पास उनके इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं है। ऐसे में सुधीर दलवी की पत्नी ने बॉलीवुड से आर्थिक मदद मांगी जिसमें कपूर परिवार की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने आर्थिक मदद की है और इसी की वजह से सोशल मीडिया पर इनका चर्चा होने लगा है।

Sudhir Dalvi Deadly Disease Sepsis
Sudhir Dalvi Deadly Disease Sepsis

सुधीर दलवी : TV जगत के नामी अभिनेता

अपने करियर के दौरान सुधीर दलवी ने कई यादगार भूमिका निभाई हैं जिनमें 1970 में शिर्डी के साईं बाबा में साईं बाबा का किरदार, रामायण में गुरु वशिष्ठ का किरदार, क्योंकि साथ भी कभी बहू थी में बापूजी का किरदार शामिल है। अफसोस की बात है कि इतने प्रभावशाली कलाकार को वरिष्ठ अवस्था में स्वास्थ्य संकट से जूझना पड़ रहा है और हद तो यह कि उनके पास हॉस्पिटल का बिल भरने के लिए भी पर्याप्त आर्थिक सुविधा उपलब्ध नहीं है। हालांकि इस दौरान फिल्म जगत के कई दिग्गज अभिनेता और आम लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं।

सुधीर दलवी के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद अब चर्चा चढ़ गई है कि आखिर उन्हें कौन सा रोग हुआ है ? क्योंकि उन्हें जो रोग हुआ है वह कोई साधारण बीमारी नहीं यह एक गंभीर और जानलेवा संक्रमण है। इसे सेप्सिस नाम से जाना जाता है, जो इंसान के इम्यून सिस्टम न केवल कमजोर कर देता है, बल्कि इम्यून सिस्टम संक्रमण से लड़ने की बजाय अपने ही बॉडी ऑर्गन पर हमला कर देता है।

और पढ़ें: संजय मिश्रा, नीना गुप्ता की वध 2 की शूटिंग हुई पूरी, OTT नहीं थिएटर पर देगी दस्तक

सेप्सिस के क्या लक्षण है?

सुधीर दलवी को जो बीमारी हुई है वह सबसे घातक बताई जा रही है। सेप्सिस में शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है या बहुत कम हो जाता है। पल्स रेट बढ़ जाती है। सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। कई बार इंसान उलझी बातें करने लगता है। चक्कर आने लगते हैं। पसीना आता है। बीपी गिर जाता है और पेशाब की मात्रा कम हो जाती है। यदि समय पर इलाज ना मिले तो सेप्टिक शॉक में बदल जाता है और बॉडी ऑर्गन फेल हो जाते हैं।

सुधीर दलवी की वर्तमान स्थिति

बता दे सुधीर दलवी को 8 अक्टूबर 2025 को मुंबई की लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने पाया कि उन्हें खून के संक्रमण और अंगों को प्रभावित करने वाली गंभीर sepsis नाम की बीमारी हुई है। शुरुआत में उनकी स्थिति काफी चिंताजनक बताई गई जिसकी वजह से उनके जॉइंट और ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हुआ। हालांकि यह बीमारी काफी जानलेवा है जिसमें ट्रीटमेंट पर काफी बड़ा खर्च हो जाता है। अब तक परिवार वाले 10 लाख रुपए का खर्च कर चुके हैं ।परंतु डॉक्टर का अनुमान है कि यह खर्च और ज्यादा बढ़ सकता है और ऐसे में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार सुधीर दलवी की मदद के लिए आगे आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *