Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और नामांकन से ठीक पहले महा विकास अघाड़ी को धमकी देने वाले समाजवादी नेता अबू आजमी के सुर बदल गए हैं। मंगलवार को अबू आजमी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत में कहा कि अब मैं महा विकास अघाड़ी के खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि जितनी सीटें उन्होंने मांगी थीं, उतनी ही मिलेंगी। आपको बता दें कि उन्होंने महा विकास अघाड़ी गठबंधन में अपने सहयोगियों से पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन सपा को सिर्फ दो सीटें ही मिल पाई हैं। इसके बावजूद अबू आजमी ने नरमी दिखाकर अलग संकेत दिया है।
नवाब मलिक अबू आजमी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव। Maharashtra Assembly Election
एनसीपी शरद पवार गुट ने अपने चुनाव चिन्ह पर अणुशक्ति नगर से फहद अहमद को उम्मीदवार बनाया है। फहद नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जबकि नवाब मलिक खुद इस बार अबू आजमी के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।. लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि नवाब मलिक निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी से।
अबू आजमी नामांकन दाखिल करने के लिए हुए रवाना। Maharashtra Assembly Election
मुंबई की शिवाजी नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के नेता और महागठबंधन के उम्मीदवार अबू आजमी आज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने निकले. इस दौरान फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद भी उनके साथ शामिल हुए. नामांकन दाखिल करते वक्त सपा विधायक के सुर आज बदले-बदले नजर आए. अबू आजमी ने कहा कि अब से वह महा विकास अघाड़ी के खिलाफ बात नहीं करेंगे, हम सब साथ हैं. इसके साथ ही अवधेश प्रसाद ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की जीत का दावा भी किया।
अबू आजमी ने महाविकास अघाड़ी को दी थी धमकी।
इससे पहले अबू आजमी ने महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दलों को धमकी देते हुए कहा था कि हमने पांच उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आजमी ने कहा था कि अगर जल्द ही सीटों पर फैसला नहीं हुआ तो मैं अपने 25 उम्मीदवार घोषित कर दूंगा. हमारे पास अणुशक्ति नगर, भायखला और कुछ अन्य जगहों के उम्मीदवार हैं. मैं भीख नहीं मांगूंगा, अगर फैसला नहीं हुआ तो मैं कल एबी फॉर्म बांट दूंगा।