शहडोल। एमपी के शहडोल जिला अंतर्गत जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के टेटका गांव में युवक-युवती के सुसाइड का मामला सामने आ रहा है। यहां एक महुआ के पेड़ की डाली में साड़ी का फंदा बनाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली है। दोनों शव एक ही फंदे में लटकते मिले हैं। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच के दौरान युवक की पहचान संदीप पिता शंभू सिंह 20 वर्ष निवासी बस नगरी के रूप में की है, जबकि युवती की पहचान करने में पुलिस लगी हुई है। दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों की आयु लगभग 20 वर्ष आकी जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती का शव शनिवार को चरवाहों ने पेड़ में लटकता हुआ देखे और इसकी सूचना पुलिस को दिए थें।
प्रेम-प्रसंग का अंदेशा
जिस तरह से एक फंदे में युवक-युवती का शव पाया गया है। उससे माना जा रहा है कि युवक-युवती के बीच बेपनाह मोहब्बत थी । जिसके चलते दोनों घर से साथ निकले और जाने क्या सूझी की दोनों ने मौत का रास्ता चुन लिया, बहरहाल पुलिस परिजनों को इसकी सूचना दी है। उनके आने पर युवक-युवती के मौत का कारण सामने आ सकता है, फिलहाल पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है।
यह कोई पहला मामला नही
एक ही फंदे पर युवक-युवती के सुसाइड का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी प्रेमी युगल का इस तरह से कदम उठाया जाने के मामले सामने आए है। टेटका गांव में युवक-युवती के शव मिलने की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों के साथ ही युवक के परिजन भी पहुचे है। पुलिस का कहना है कि युवती की पहचान होने के बाद इस घटना की जानकारी सामने आ सकती है और युवती की पहचान कराई जा रही है।