UP Scholarship 2025 Online Application Last Date। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अच्छी छात्रवृत्ति मिलने वाली है, लेकिन उसके लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा देना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके तहत छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक भर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और स्थानीय निकायों की ओर से संचालित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को ही लाभ मिलेगा, जबकि निजी विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ नही मिलेगा।
UP Scholarship 2025 Exam Date | 9 नवंबर को होगी परीक्षा
विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा सत्र 2026-27 के लिए 9 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित होने जा रही है। परीक्षा आवेदन पोर्टल सक्रिय कर दिया गया है।
पात्रता रखने वाले छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक कर सकते हैं। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। आवेदन केवल वेबसाइट पर ऑन लाइन ही भरे जा सकते हैं।
ये योग्यता जरूरी
इस परीक्षा मे आवेदन के लिए कुछ योग्यताएं पहले से निर्धारित हैं। इसके लिए वह छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सत्र 2024-25 में कक्षा 7 उत्तीर्ण की हो और कम से कम 55 प्रतिशत अंक (अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 50 प्रतिशत) प्राप्त किए हों।
वह छात्र-छात्राएं जो सत्र 2025-26 में राजकीय विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय या स्थानीय निकाय (परिषद) के विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढ़ रहे हैं, वह इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक न हो। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है। यह छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों के लिए बहुत मददगार है। योग्य छात्र इस परीक्षा में शामिल होकर आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन केवल आनलाइन ही होंगे।
आवेदन पत्र भरते समय छात्र-छात्राओं को सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और मांगे गए प्रमाण पत्र को शामिल करें अन्यथा आवेदन मान्य नही होगे। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और निर्देश समय-समय पर वेबसाइट पर देखते रहें।