आपने देखा Stree 2 Teaser? इस बार कहानी होगी बेहद खास

Stree 2 Teaser

Stree 2 Teaser Release: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ के पार्ट-2 का टीजर फाइनली रिलीज कर दिया गया है। पहले इसे फिल्म ‘मुंज्या’ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा था, लेकिन अब इसे इंटरनेट पर भी फाइनली रिलीज कर दिया गया है। मुंज्या, भेड़िया और स्त्री तीनों ही दिनेश विजान के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा हैं। आइए आपको दिखाते हैं ‘स्त्री 2’ का धमाकेदार टीजर…

Stree 2 Teaser
Stree 2 Teaser

रिलीज हुआ ‘स्त्री 2’ का टीजर

मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर पोस्ट करते हुए लिखा- ”इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक। स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त को लीजेंड वापस आ रहा है।” टीजर की शुरुआत में चंदेरी के भीतर लगी स्त्री की एक विशालकाय मूर्ति दिखाई गई है जिस पर लोग दूध चढ़ाते हैं और जिसके नीचे लिखा गया है- ”ओ स्त्री रक्षा करना। जाहिर है कि जिस स्त्री से पहले चंदेरी वासी डरा करते थे, उसी ने अब उनकी हिफाजत करना शुरू कर दिया है और अब उसे लोग किसी देवी की तरह पूजते हैं।”

Stree 2 Teaser
Stree 2 Teaser

ये भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी में क्यों नहीं आए उनके भाई? सामने आया सच

इस बार अलग होगी ‘स्त्री 2’ की कहानी

‘स्त्री 2’ के ट्रेलर में जो दिखाया गया है वो कहानी के बारे में बिलकुल अलग ही अनुमान देता है। टीजर में आगे दिखाया गया है कि राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी किसी चीज को हैरत से देख रहे हैं और कहते हैं- ”यह तो आ गई सच में।” इसके आगे टीजर वीडियो में कई जम्प स्कैर सीन दिखाए गए हैं और श्रद्धा कपूर को सीरियस एक्सप्रेशन्स के साथ दिखाया गया है।

मालूम हो कि पिछले पार्ट के आखिर में श्रद्धा कपूर ही स्त्री की चोटी को साथ लेकर जाती है जिसके बाद कहानी आगे बढ़ेगी। एक सीन में शहर के सभी मर्दों को एक घेरा बनाकर खड़ा होते दिखाया गया है जिनके चारों तरफ श्रद्धा कपूर अपनी चोटी घुमाते हुए चक्कर लगा रही हैं। कहानी के बारे में मेकर्स ने कई हिंट दिए हैं, लेकिन असल कहानी के बारे में टीजर की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।

लोगों को पसंद आ रहा ‘स्त्री 2’ का टीजर

बता दें कि फैंस को फिल्म का टीजर खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में एक आइटम नंबर भी है जिसमें तमन्ना भाटिया को परफॉर्म करते दिखाया गया है। फिल्म में तमन्ना की परफॉर्मेंस को लेकर काफी बज बनाया गया था। कई लोगों ने फिल्म की रिलीज के लिए इंतजार ना कर पाने और एक्साइटेड फील करने जैसी बातें लिखी हैं। अब देखना होगा कि क्या मेकर्स इस बज को बिजनेस में कनवर्ट कर पाते हैं या नहीं।

Stree 2 Teaser
Stree 2 Teaser

ये भी पढ़ें: Sonakshi-Zaheer Wedding: क्या आपने देखा सोनाक्षी सिन्हा के शादी का जोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *