Is Mission Raniganj Based On True Story: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ अच्छी घटना पर आधारित फिल्म है जो Capsule Gill के नाम से फेमस इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) की बायोपिक है.
Who Is Jaswant Singh Gill: अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘Mission Raniganj’ का टीजर रिलीज हो गया है, जो रोंगटे खड़े करने वाला है. दरअसल मिशन रानीगंज कोई फिक्शन फिल्म नहीं है बल्कि सच्ची घटना पर आधारित एक बायोपिक है. यह माईन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के उस रेस्क्यू ऑपरेशन पर बेस्ड फिल्म है जिसमे उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर 65 माईन वर्कर्स की जान बचाई थी.
कौन थे कैप्सूल मैन जसवंत सिंह गिल
जसवंत सिंह गिल को देश कई नामों से जानता है. जैसे ‘कोयले की खान का कोह-ए-नूर’ ‘कैप्सूल मैन’ कैप्सूल गिल’ अमृतसर में जन्मे जसवंत सिंह एक माईन इंजीनियर थे और उन्होंने IMS से इसकी पढाई की थी.
जसवंत सिंह गिल की कहानी
Story Of Jaswant Singh Gill: जसवंत सिंह गिल IMS में 1965 बैच के स्टूडेंट थे. वो पश्चिम बंगाल की महावीर कोयला खदान में खनन इंजीनियर के रूप में काम करते थे. बात 13 नवंबर की है, उस दिन आम दिनों की तरह खदान में काम चल रहा था. तभी खदान के अंदर अचानक से बाढ़ आ गई. कोल माइन के अंदर काम कर रहे 71 वर्कर्स को इस बात का पूरा यकीन हो गया था कि अब वो यहां से ज़िन्दा बचकर नहीं जा सकते।
कॉल माइन में 300 फ़ीट नीचे फंसे मजदूरों को बचा पाना लगभग नामुमकिन था. हर कोई जैसे उन मजदूरों के बाढ़ में डूबकर मरने का इंतजार कर रहा था. तभी जसवंत सिंह गिल के दिमाग में एक आईडिया आया, उन्होंने बड़ी समझदारी के साथ 65 मजदूरों को मौत के मुँह से बाहर निकाल लिया।
खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जसवंत सिंह गिल ने स्टील की कैप्सूल पाइप लाइन बनाई, उसी के अंदर घुसकर सभी मजदूर ऊपर निकल पाए. जसवंत सिंह की कोशिश ने 65 लोगों को मरने से बचा लिया। महावीर कोयला खदान में हुई इस घटना को भारत में अबतक का सबसे बड़ा रेक्सयु माना जाता है.
श्रमिकों की जान बचाने के लिए भारत सरकार ने जसवंत सिंह गिल को 1991 में सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया था. तत्कालीन राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन ने उन्हें यह सम्मान दिया था. साल 2019 में कैप्सूल मैन जसवंत सिंह गिल का निधन हो गया. जिसके बाद ही उनकी बायोग्राफी अनाउंस हुई.
मिशन रानीगंज फिल्म में अक्षय कुमार, कैप्सूल मैन का ही रोल कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई हैं. ये रहा Mission Raniganj का Teaser