जो बाइडेन की भारत यात्रा देश के लिए कैसे फायदेमंद साबित होगी?

USA President Joe Biden पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे हैं. 8 सितंबर की शाम PM Modi और जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी।

Modi-Biden Bilateral Meeting: अमेरिका के राष्ट्रपति पहली बार भारत आ रहे हैं. उनके भारत आने का मुख्य कारण तो 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली G20 Summit ही है लेकिन इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक होनी है. Joe Biden की भारत यात्रा देश के लिए बहुत अहमियत रखती है.

बाइडेन की भारत यात्रा क्या मायने रखती है?

अमेरिकन NSA जेक सुलविन ने बयान जारी करते हुए बताया है कि Modi-Biden Bilateral Meeting में सिविल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इस दौरान छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरों पर भी दोनों देशों के बीच समझौता हो सकता है. इसके अलावा GE Jet Engine की तकनीक साझा करने वाली डील पर भी आगे बात हो सकती है. पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच रूस-यूक्रेन जंग पर भी चर्चा होगी, इसी दौरान इकोनॉमिक और सोशल लेवल पर जंग के आसार को कम करने के लिए भी दोनों राष्ट्राध्यक्ष चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस के मुताबिक मोदी-बाइडेन गरीबी से लड़ने के लिए वर्ल्ड बैंक सहित दूसरे मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंक की क्षमता बढ़ाने और कई दूसरे ग्लोबल चैलेंज पर भी बात करेंगे।

बाइडेन इंडिया आने वाले 8वें यूएस प्रेसिडेंट

बता दें कि Joe Biden भारत आने वाले 8वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. आजादी के 50 वर्षों तक सिर्फ तीन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे और आखिरी के 23 वर्षों में यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति का छठा दौरा है. पीएम मोदी के 9 साल के कार्यकाल में तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों का आना हुआ है. पहले बराक ओबामा फिर डोनाल्ड ट्रंप और अब जो बाइडेन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *