Sambhal Shahi Masjid controversy: संभल में शाही मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव

sambhal zama masjid

Sambhal Shahi Mosque controversy: यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष दावा कर रहा है कि यह हरिहर मंदिर है. इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर की. जिसके बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश जारी किए थे. रविवार को सर्वे के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।

Jama Masjid Survey: यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भीड़ ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान सड़क पर आगजनी भी की गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और उपद्रवियों को खदेड़ा। मौके पर डीएम ,एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात है. इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं पुलिस ने मौके पर कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.

क्या कहता है हिंदू पक्ष?

संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर हिंदू पक्ष का दावा है कि यह हरिहर मंदिर है. इसको लेकर रविवार सुबह साढ़े सात बजे से सर्वे हो रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद वकील और कमिश्नर सर्वे के लिए पहुंचे थे। इसी बीच शाही जामा मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कुछ उपद्रवियों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया। हालांकि मस्जिद सर्वे का काम पूरा हो गया है।

पुलिस ने की शांति की अपील

पथराव की घटना के बाद पुलिस इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि शांति बनाएं रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. एक अधिकारी ने कहा कि कोई उपद्रव फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। पथराव की घटना में जो उपद्रवी शामिल हैं, वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. पथराव की घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाकर पथराव करते दिख रहे हैं. घटना के बाद बाजार बंद दिखाई दिए. इलाके की दुकाने बंद दिखीं।

अदालत के आदेश पर शुरू हुआ सर्वे

संभल जिले की जामा मस्जिद को हिंदू पक्ष की ओर से अदालत में हरिहर मंदिर का दावा किए जाने के बाद कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए इसके सर्वे के आदेश दिए थे. 19 नवंबर को रात में मस्जिद का सर्वे हुआ. रविवार को फिर से टीम मस्जिद के सर्वे के लिए पहुंची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *