Stocks to Watch: PSU स्टॉक सहित ये Share बुधवार को रहेंगे रडार पर! जानें डिटेल्स

Stocks to Watch 20 August 2025: आज यानी मंगलवार को लगातार चौथे दिन बाजार हरे निशान पर बंद हुए. सुबह सेंसेक्स 81,319 के लेवल पर खुला और दिन के आख़िर तक इसने 0.46℅ की तेज़ी के साथ 81,644 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. वहीं मंगलवार को Nifty 50 ने 24,891 के लेवल पर खुले और दिन के आख़िर तक ये 0.42℅ की गिरावट के साथ 24,980 के लेवल पर बंद हुआ.

बुधवार के बाजार को उम्मीद

ऐसे में कल यानी बुधवार 20 अगस्त को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र बाजार की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इनमें कुछ कंपनियां ऐसी है, जिसने बड़ी पार्टनरशिप या जिन्हें बड़े ऑर्डर मिले हैं. इनमें कुछ स्टॉक ऐसे भी जिन्होंने मंगलवार को अपना 52 वीक हाई लेवल भी टच किया है.

Coal India Share News

कल निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी कोल इंडिया के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी है कि उसने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के लिए रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए है.

Sarda Energy Share News

कल निवेशकों की नज़र मेटल सेक्टर की कंपनी सारदा एनर्जी के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने घोषणा की है कि उसे मध्य प्रदेश में सेंदुरी कोयला खदान के संचालन का अधिकार मिल गया है. इस डील के अंतर्गत, कंपनी खदान से होने वाली अपनी इनकम का 9.5% राज्य सरकार को देगी.

Hyundai Motor India Share News

बुधवार 20 अगस्त को निवेशकों की नज़र ऑटो सेक्टर की कंपनी हुंडई मोटर के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि सरकार GST में कटौती कर सकती है, और इसका सीधा फायदा ऑटो सेक्टर की कंपनियों को हो सकता है. साथ ही स्टॉक ने मंगलवार को अपना 52 वीक हाई लेवल भी टच किया है, जो 2624 रुपये है.

Paytm Share News

बुधवार यानी 20 अगस्त को निवेशकों की नज़र पेटीएम के शेयरों पर रहने वाली है. क्योंकि शेयर ने मंगलवार को अपना 52 वीक हाई लेवल भी टच किया है. वहीं मंगलवार को शेयर में 4.47℅ की तेज़ी के साथ 1226 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *