बुधवार को ये शेयर बदल देंगे बाजार की चाल! जानें कहाँ है निवेशकों का ध्यान

Hand pointing at stock market chart on digital screen representing equity market analysis

Stocks to watch: बीते दिन यानी मंगलवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हाँ मंगलवार को Sensex ने 85,331 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,063 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने मंगलवार को 26,189 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,175 के लेवल पर बंद हुआ.

अब बात आती है आज यानी बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र किन कंपनियों के शेयरों पर रह सकती है. ये कंपनियां अपने कॉरपोरेट अपडेट्स के कारण निवेशकों की नज़र में रहने वाली है.

Lodha Developers Share News

Lodha Developers ने तीसरी तिमाही में 5,620 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं, जो पिछले साल के 4,510 करोड़ रुपये से 25% अधिक है. हालांकि, कंपनी के लेटेस्ट बिजनेस अपडेट के अनुसार, ग्राहकों से वास्तव में मिली राशि 17% घटकर 3,560 करोड़ रुपये रह गई. इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में, कंपनी ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बेंगलुरु में 338 अरब रुपये की कीमत के पांच नए प्रोजेक्ट्स को भी जोड़ा.

Shakti Pumps Share News

Shakti Pumps ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी शक्ति एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में 3 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस सहायक कंपनी के माध्यम से, कंपनी मध्य प्रदेश के पीथमपुर में एक नया सोलर सेल और सोलर पैनल मन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर रही है. यह प्लांट ज़्यादा ताकत वाले सोलर डीसीआर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल का निर्माण करेगा, जिसकी कुल प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.20 गीगावाट होगी.

Bharat Forge Share News

कंपनी ने इससे पहले सनश्योर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और उसकी दो सहायक कंपनियों, JS Auto और KCPTL की कुछ स्पेशल पर्पज कंपनियों (SPV) में शेयर खरीदने की योजना बताई थी. कंपनी ने अब इस निवेश का पहला फेज पूरा कर लिया है. इसके तहत, उसकी सहायक कंपनी जेएस ऑटो ने सनश्योर सोलरपार्क ट्वेंटी-थ्री प्राइवेट लिमिटेड के 20,580 इक्विटी शेयर खरीदे हैं.

Godawari Power and Ispat Limited Share News

अपनी पिछली घोषणाओं के बाद, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड (GPIL) ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड (DGML) को कुल 120 करोड़ रुपये के इंटर-कॉर्पोरेट लोन देने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके लिए, कंपनी ने 6 जनवरी, 2026 को DGML के साथ एक समाप्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी अब इस समझौते से संबंधित आवश्यक औपचारिक और कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है.

क्या करें और क्या नहीं

सबसे बड़ा और जरुरी सवाल यही है की आखिर इन शेयरों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं जी हां अब आपको बता दें की शेयरों से जुड़ी खबरें तो मिल रही हैं पर इन खबरों पर ध्यान देते हुए कुछ अन्य डेटा और जानकारी के लिए आप खुद भी रिसर्च कर सकते हैं. या किसी फाइनेंशियल जानकार की मदद लेकर भी रिसर्च करा सकते हैं. क्योंकि अपनी गाढ़ी कमाई को जब भी निवेश या ट्रेड करें उससे पहले उसकी सभी जानकारी निकाल लेना चाहिए. जी हां यह एक बेहद जरूरी कदम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *