Share Market 30 September Live Update: अमेरिकी बाजार बीते दिन यानी मंडे को मिक्स्ड मूड में दिखे. ऐसे में Dow Jones ने शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ क्लोजिंग दी, जबकि Nasdaq 110 अंक की गिरावट झेलता दिखा. खास बात ये रही कि Nvidia और बाकी AI से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स ने मार्केट को कुछ हद तक संभाले रखा. लेकिन निवेशकों की नजर अब सिर्फ स्टॉक्स पर नहीं बल्कि वॉशिंगटन की राजनीति पर भी है, जहां शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है.
संसद में नहीं बनी सहमति
संसद में बजट पर सहमति नहीं बन पाने से बुधवार से अमेरिकी सरकार शटडाउन की कगार पर है. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हैं. सीनेट में खर्च बिल पास करने के लिए 60 वोट चाहिए, जबकि रिपब्लिकन के पास सिर्फ 53 हैं. अगर डील नहीं बनी तो जरूरी आर्थिक डेटा जैसे नॉन-फार्म पेरोल्स की रिपोर्ट भी टल सकती है. हालांकि, कॉमर्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि टैरिफ की जांचें शटडाउन के बावजूद चलती रहेंगी.
टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने एक बार फिर अजीबो-गरीब टैरिफ की धमकी का टैरिफ कार्ड खेला है. उन्होंने कहा कि US में फर्नीचर न बनाने वाले देशों पर भारी ड्यूटी लगाई जाएगी. नॉर्थ कैरोलाइना की खोई हुई फर्नीचर इंडस्ट्री वापस लाने की बात की गई है. इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100% टैक्स लगाया जाएगा. हालांकि, इन टैरिफ का तरीका और दर फिलहाल साफ नहीं है. फेड अधिकारियों की रायन्यूयॉर्क फेड चीफ जॉन विलियम्स ने कहा कि महंगाई का खतरा कुछ कम हुआ है लेकिन लेबर मार्केट पर रिस्क बढ़ा है. वहीं, दूसरे फेड अधिकारियों ने दरों में कटौती को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी. अब नजर अक्टूबर की मीटिंग पर टिकी है.
Gold का रिकॉर्ड
गोल्ड पहली बार $3,820/औंस के पार निकल गया. अमेरिका के गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी $1 ट्रिलियन पार कर गई. अगर रिजर्व को मार्क-टू-मार्केट किया गया तो अमेरिकी खजाने को $990 अरब तक का बूस्ट मिल सकता है, जो मौजूदा बजट घाटे का आधा है.
आगे क्या?
आज JOLTS जॉब ओपनिंग्स और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा आने वाला है. साथ ही तीन और फेड अधिकारी भाषण देंगे. दूसरी तरफ, पेंशन फंड्स के तिमाही री-बैलेंसिंग के तहत 19 अरब डॉलर तक की बिकवाली की आशंका जताई जा रही है.
भारतीय बाजार पर क्या होगा असर
अब बात भारतीय बाजार की करें तो भारत के शेयर बाजार में इन सभी बातों का मिला जुला असर दिखाई देगा, गौरतलब है बाजार एक रेंज में काम करते नजर आ सकते हैं. इतना ही नहीं बाजार में आज ट्रेड और निवेश के भी मौके नज़र आ सकते हैं.