Gen Z निवेश की दुनिया के Fraud से बचो, Trading नहीं निवेश से करो शुरुआत!

Stock Market Investment for Gen Z: लोगों के अंदर शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग का चलन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में नई जनरेशन की एंट्री मार्केट में तेजी से बढ़ रही है. हालांकि पढाई लिखाई और जागरूकता के लिहाज से यह एक अच्छी बात है. लेकिन सवाल यह जरूर है कि क्या नई जनरेशन ट्रेडिंग से शुरुआत करने जा रही या शुरुआत निवेश से कर रहे हैं क्योंकि अगर शुरुआत निवेश से कर रहे हैं तब तो यह बहुत ही अच्छी बात है. लेकिन अगर ट्रेडिंग करके पैसा बनाने के लिए आ रहे हैं तो उन्हें बाजार के सारे फैक्टर को ध्यान में रखकर और उनकी जानकारी लेकर ही एंट्री करनी होगी.

Gen Z की दिलचस्पी अच्छी बात लेकिन सावधानी बरतें

यह एक अच्छी बात है कि जेन ज़ी इन्वेस्टमेंट में दिलचस्पी ले रहे हैं और बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना चाह रहे हैं. हालांकि इनकों इस बात का बखूबी ध्यान रखना चाहिए. गौरतलब है कि, पार्टिसिपेशन बढ़ने से कई और ज़िम्मेदारियां और चिंताएं बढ़ जाती हैं. स्टॉक मार्केट फ्रॉड और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से जेन ज़ी और अन्य निवेशकों को बचना ज़रूरी है.

ट्रेडिंग नहीं निवेश पर दें ध्यान दें

आज की जनरेशन यानी जेन ज़ी टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझते हैं, आत्मविश्वास और महत्वाकांक्षा लेकर इन्वेस्टमेंट की दुनिया में आ रहे हैं. उनकी प्रतिभा और खूबियों को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन उन्हें बाज़ार में फैल रहे कई तरह के भ्रम से भी बचना होगा.

The Golden Thumb Rule

Kotak Mahindra AMC के MD नीलेश शाह ने ‘The Golden Thumb Rule’ के एक साक्षात्कार में एक संदेश दिया है, जिसमें वे कहते हैं कि स्मार्ट बने रहें, शॉर्टकट से बचें और हमेशा बुनियादी बातों पर ध्यान केंद्रित करें. यही बाज़ार की प्रमुख बातें हैं.

Gen Z किसी दिन बनेंगे दिग्गज निवेशक

शाह बताते हैं कि, Gen Z बेहद होशियार जेनरेशन है और इस पीढ़ी के कुछ निवेशक अपने ज्ञान पर सचमुच हमें इम्प्रैस कर रहे हैं. वे तकनीक का शानदार इस्तेमाल करके डेटा एनालिसिस कर रहे हैं. कंपनियों पर नज़र रख रहे हैं और सूचनाओं को हमसे कहीं ज़्यादा तेज़ी से प्रोसेस कर रहे हैं. ये युवा निवेशक किसी दिन बाज़ार के दिग्गज बनेंगे.

उत्साह उत्साह में धोखाधड़ी से बचें

शाह ने यह भी बताया कि, इस उत्साह का दूसरा पहलू भी है जहां इस जनरेशन के निवेशकों को सावधान रहना होगा. शाह ने कहा कि जेन ज़ी ओवर कॉन्फिडेंस के भी शिकार होते हैं, अक्सर सोशल मीडिया के प्रचार, व्हाट्सएप टिप्स पर भरोसा कर लेते हैं. यहां तक कि AI-जनरेटेड डीपफेक वीडियोज़ के झांसे में आ जाते हैं, जिनमें जानी-मानी हस्तियों की निवेश सलाह को गलत तरीके से पेश किया जाता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्यूएंसर्स को आंख बंदकर फॉलो न करें. किसी बिज़नेस में पैसा लगाने से पहले उसे अच्छी तरह समझ लें.

ये दी सलाह

शाह ने नई पीढ़ी को सलाह देते हुए कहा कि अगर आपके पास समय या विशेषज्ञता नहीं है तो किसी म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूटर्स या रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र से संपर्क करें. मदद लेने में कोई शर्म नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *