Stock Market 2026 Holiday List: शेयर बाज़ार नए साल से कुछ ही दूर है. जी हां ऐसे में NSE और BSE ने साल 2026 की नई हॉलिडे लिस्ट बनाई है. NSE और BSE ने 1 जनवरी 2026 गुरुवार को स्टॉक मार्केट को खुला रखने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि, NSE और BSE ने 1 जनवरी को सभी सेगमेंट, जिसमें इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB शामिल हैं, उस दिन पूरी तरह से खुले रहेंगे और सामान्य ट्रेडिंग होगी. लेकिन कमोडिटी मार्केट यानी MCX केवल सुबह के सत्र में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा. शाम का सत्र शाम 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक बंद रहेगा, यानी उस समय कमोडिटी ट्रेडिंग नहीं होगी.
साल 2026 में NSE और BSE ट्रेडिंग छुट्टियां
नया साल शुरू होने ही वाला है जी हाँ ऐसे में आपको बताते हैं साल 2026 में इंडियन शेयर बाजार NSE और BSE में कुल शनिवार और रविवार के अलावा 15 ट्रेडिंग छुट्टियां हैं, जो वर्ष 2025 की छुट्टियों से एक अधिक है. ये छुट्टियां मुख्य रूप से राष्ट्रीय अवकाशों और प्रमुख त्योहारों पर होती हैं. इन दिनों इक्विटी, डेरिवेटिव्स और अन्य सेगमेंट में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहती है.
2026 के Trading Holiday
शुरुआत करते हैं तो सबसे पहली छुट्टी 26 जनवरी – गणतंत्र दिवस (Republic Day) की पड़ रही है तो वहीं अगली छुट्टी 3 मार्च – होली (Holi) की है. इसके बाद 26 मार्च – राम नवमी (Ram Navami), 31 मार्च – महावीर जयंती (Mahavir Jayanti), 3 अप्रैल – गुड फ्राइडे (Good Friday), 14 अप्रैल – डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती (Dr. Ambedkar Jayanti), 1 मई – महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Day), 28 मई – बकरी ईद (Bakri-Id / Eid al-Adha), 26 जून – मुहर्रम (Muharram), 14 सितंबर – गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) शामिल हैं
2 अक्टूबर – गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), 20 अक्टूबर – दशहरा (Dussehra / Vijaya Dashami), 10 नवंबर – दीवाली बालि प्रतिपदा (Diwali Balipratipada), 24 नवंबर – गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti), और आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर – क्रिसमस (Christmas) पर है.
दीवाली (लक्ष्मी पूजन) 2026 में 8 नवंबर को रविवार को आ रही है, इसलिए इस दिन मार्केट की सामान्य छुट्टी नहीं है, क्योंकि वैसे भी रविवार को मार्केट बंद रहता है.
गौरतलब है कि, दीवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) का विशेष 1 घंटे का सेशन होगा, जो शुभ माना जाता है. इसका समय बाद में एक्सचेंज घोषित करेगा. ये छुट्टियां NSE और BSE दोनों पर लागू होती हैं. इन दिनों ट्रेडिंग नहीं होती, इसलिए निवेशक और ट्रेडर पहले से प्लानिंग कर लें जैसे डेरिवेटिव्स एक्सपायरी, सेटलमेंट आदि.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
