Stocks to Watch: सोमवार को लगातार चौथे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली. गौरतलब है कि, सोमवार को Sensex ने 85,004 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,695 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने सोमवार को 26,063 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,942 के लेवल पर बंद हुआ.
ऐसे में अब बात करते हैं मंगलवार की तो इस दिन जब बाजार खुलेगा तो अपने कॉरपोरेट अपडेट्स के कारण निवेशकों की नज़र नीचे दी गई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. चलिये आपको बताते हैं उन शेयरों के बारे में जो कल रडार पर रहेंगे
Bharat Electronics Share News
नवरत्न सरकारी स्वामित्व वाली डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने सोमवार को बताया कि 12 दिसंबर, 2025 को अंतिम अपडेट साझा करने के बाद से उसे 569 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने बताया कि इन नए ऑर्डरों में डिफेंस और नॉन-डिफेंस सेक्टर के कई अलग-अलग प्रोडक्ट शामिल हैं.
Honasa Consumer Share News
मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे लोकप्रिय ब्रांडों को बनाने वाली कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने आज यानी सोमवार को कहा कि उसके प्रमोटर वरुण अलाघ ने एक ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ा दिया है. खुलासे के अनुसार, वरुण अलाघ ने 29 दिसंबर, 2025 को 18.52 लाख इक्विटी शेयर हासिल किए, जो कि कंपनी की हिस्सेदारी का 0.57 प्रतिशत है.
RVNL Share News
रेलवे सेक्टर के आरवीएनएल स्टॉक ने सबसे कम कीमत की पेशकश की है और इसलिए ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा उसे सबसे कम बोली लगाने वाले (L1) के रूप में चुना गया है. RVNL कांटाबांजी में 200 वैगनों की सर्विसिंग कैपेसिटी वाली वैगन आवधिक ओवरहाल (पीओएच) वर्कशॉप को स्थापित करेगी. कंपनी को इस ऑर्डर को 18 महीने के भीतर पूरा करना है.
Aditya Birla Capital Share News
आखिर में आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने घोषणा की है कि उसने अपनी सहायक कंपनी आदित्य बिरला कैपिटल डिजिटल लिमिटेड (ABCDL) के नए शेयर (राइट्स इश्यू के माध्यम से) खरीदकर 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस निवेश के बाद, ABCL की स्वामित्व प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं होगा और आदित्य बिरला कैपिटल लिमिटेड, ABCL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनी रहेगी.
खरीदारी के पहले करें ये काम
आपको बता दें कि भले ही किसी बाजार के जानकार द्वारा आपको कभी भी स्टॉक पर खरीदारी की राय मिले फिर भी सबसे पहला आपका काम उस शेयर या स्टॉक पर जानकारी जुटानी है और यह भी बता दें की अगर आपको जानकारी जुटाने में दिक्कत आ रही है सही से नहीं पता चल रहा है की क्या करना चाहिए तो आपको किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
