Indian Stock Market: शेयर बाजार में कंपनियां वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर रही हैं, जिससे मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन बढ़ रहा है. मार्केट पिछले माह अन्य कई फैक्टर्स के कारण तेज़ी में रहा है. बेंचमार्क इंडेक्स Sensex और Nifty ने 52 वीक हाई लेवल देखा और इस दौरान निफ्टी ने 26000 का साइकोलॉजिकल लेवल पार किया, जबकि Sensex ने 85000 के लेवल के ऊपर जाकर ट्रेड किया. इस तेज़ी के बाद अब बाज़ार के हालात बदलने लगे हैं.
बीते दिनों हुई मुनाफा वसूली
बीते दो दिनों के बाजार की बात करें तो गुरुवार और शुक्रवार को मुनाफा वसूली हुई. निफ्टी ने शुक्रवार को 156 अंकों की गिरावट के साथ 25722 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. अब निफ्टी के डेली चार्ट पर दो लगातार बेयरिश कैंडल बनी हैं. बाज़ार की एकतरफा तेज़ी के बाद अब प्रॉफिट बुकिंग आगे भी जारी रह सकती है.
Nifty टूटती जा रही है?
Nifty ने हाल ही में 26100 के आसपास का हाई लगाया और अब वह करेक्शन मोड में है. बाजार में लगातार तेज़ी रही है और अब उसमें प्रॉफिट बुकिंग हावी हो सकती है. Nifty के डेली चार्ट पर हम प्राइस एक्शन देखें तो 01 अक्टूबर से लगातार एक माह में Nifty में 24600 के लेवल से 26100 तक अपसाइड रैली रही है. केवल 15 ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 1500 पॉइंट की तेज़ी आई है.
Nifty Sell On Rise (सेल ऑन राइस )
ऊपरी लेवल से बाज़ार में प्रॉफिट बुकिंग का दबाव दिख रहा है. निफ्टी में पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 350 अंकों से अधिक की गिरावट देखने को मिली है. Nifty में इतनी गिरावट महीनों बाद आई है, जिसका इंतज़ार प्रॉफिट बुकिंग करने वाले ट्रेडर्स के साथ साथ फ्रेश सेलिंग करने वाले शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स भी कर रहे थे. इस स्थिति में अब जो ट्रेडर्स प्रॉफिट बुकिंग करने या बिकवाली करने से रह गए हैं, वे भी बाज़ार की सेलिंग में भाग ले सकते हैं. अगर उन्हें निफ्टी कुछ बढ़त याने 25800-25850 के बीच मिला तो वे इस लेवल पर बिकवाली कर सकते हैं. इसी सेंटीमेंट्स के कारण निफ्टी अब सेल ऑन राइस मोड में जा सकता है.
मंडे को निफ्टी का ट्रेडिंग सेटअप
Nifty में मंडे को अपसाइड में 25775 का लेवल एक रजिस्टेंस लेवल हो सकता है. इस लेवल से बिकवाली का दबाव आ सकता है. Nifty को 25775 के ऊपर जाने के लिए एक स्ट्रांग रीज़न चाहिए जो फिलहाल बाज़ार में नहीं है.
अगर निफ्टी फ्लैट ओपन होता है तो तेज़ी से 25700 के नीचे जा सकता है. सोमवार को हमें बाज़ार में 25520 के डाउन लेवल देखने को मिल सकते हैं जो निफ्टी के लिए बाइंग ज़ोन होगा.
