नए साल से शुरु करें इन 5 मंत्रों का जाप, बना लीजिए नियम!

Best Morning Mantra In Hindi

Best Morning Mantra In Hindi | किसी भी पूजा पद्धति में मंत्रों का सबसे ज्यादा प्रभाव होता है, किसी देवता का आवाहन करना हो, पूजा प्रक्रिया पूरी करनी हो या फिर खुद को आध्यात्म शक्तियों से जोड़ना हो, मंत्रों का सबसे ज्यादा योगदान होता है.

आज हम आपको उन 5 चुनिंदा मंत्रों के बारे में बताएंगे जिनका नियमित जाप करने से व्यक्ति के जीवन दिशा बदल जाती है, साथ ही उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.

मनुष्य को सुबह उठते ही मंत्र से अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि व्यक्ति नियमित रूप से सुबह आंख खुलते ही हथेलियों के दर्शन इस मंत्र से करना चाहिए. इस छोटे से काम को नियमित करके आप अपनी किस्मत खुद बदल सकते हैं…

यह है मंत्र

इस मंत्र का अर्थ

दूसरा प्रभावी मंत्र

शास्त्रों की मानें तो धरती मां ने हमें सब कुछ दिया है इन्हीं सब वजह से हम धरती मां के कर्जदार हैं,,, सुबह उठते ही धरती मां को स्पर्श करके इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए.

ये है मंत्र:

इस मंत्र का अर्थ है:

तीसरा सर्वकालिक मंत्र

यह है मंत्र –

इस मंत्र का अर्थ-

जीवन को दिशा देने वाला चौथा मंत्र

भगवान श्री राम के जीवन से बड़ा कोई भी आदर्श नहीं है,,,,, यह मंत्र रघु कुल के वंशज राम की स्तुति है,,, यह उन्हें माता सीता का पति और सबसे सम्मानित व्यक्ति बतलाता है, जो दुख को समाप्त कर सकता है और खुशी को बढ़ावा दे सकता है,,,

इस मंत्र का अर्थ

सोने से पहले खुद को जाग्रत रखता है पांचवा मंत्र

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ओम ध्वनि से शुरू होने वाले महामृत्युंजय मंत्र का निरंतर और बार-बार जाप करने से ब्रह्मांडीय उपचारक भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सोने से पहले महामृत्युंजय मंत्र का जाप करके लोग शिव जी से अकाल मृत्यु और उससे जुड़े भय से उनकी दिव्य सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.

यह मंत्र है

ऐसी ही तमाम धार्मिक और रहस्म्यी जानकारी के लिए जुड़े रहें शब्द सांची के साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *