SRK Injured While Shooting for King: शाहरुख खान के फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली खबर आ रही ।है पता चल रहा है कि शाहरुख खान ‘किंग’ (srk king movie shooting) की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं । चोट की गंभीरता के बारे में वैसे तो कोई खुलकर नहीं बता रहा है। लेकिन शाहरुख को डॉक्टर ने एक महीने के लिए काम से दूर रहने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान एक बहुत बड़े एक्शन सेट पीस का हिस्सा थे ,जिसमें उन्होंने एक स्टंट खुद परफॉर्म करने का निर्णय लिया।

खुद स्टंट करने के चक्कर मे हो गए srk घायल (srk performing stunt)
शाहरुख उस स्टंट को करने के दौरान घायल हो गए और उन्हें काफ़ी चोट लग गई।इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया ,जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। शाहरुख को लगी चोट काफी गंभीर है, ऐसा तो नहीं लगता है। लेकिन शायद इस चोट ने शाहरुख को काफी नुकसान पहुंचाया है, तभी शाहरुख को काम करने के लिए मना किया गया है।
इसके बाद शाहरुख ने निर्णय लिया कि वह लंदन जाएंगे और अपने इलाज (srk in london for treatment) को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतेंगे । वहीं शाहरुख के घायल होने के बाद फिल्म का शूट अगले 2 महीने के लिए टाल दिया गया है और जब शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौटेंगे तभी किंग फिल्म की शूटिंग रिज्यूम होगी।
किंग के प्रेशर में किंग खान हुए घायल
शाहरुख खान के ऊपर किंग फिल्म के लिए बहुत ही ज्यादा प्रेशर है। देखा जाए तो शाहरुख खान की पिछली फिल्म लगभग ढाई साल पहले दिसंबर 2023 में आई थी। शाहरुख को बड़े पर्दे से दूर हुए काफ़ी लंबा समय हो चुका है और अभी किंग फिल्म (king movie release date) को आने में कम से कम 1 साल और लगने वाला था जिस वजह से शाहरुख के ऊपर प्रेशर बढ़ता जा रहा था।
सबसे पहले किंग फिल्म में शाहरुख खान का छोटा सा कैमियो होने वाला था और इस फिल्म में मेन रोल सुहाना खान का था ,जिसे सुजाय घोष डायरेक्ट कर रहे थे। उस वक्त शाहरुख किसी दूसरे प्रोजेक्ट में लीड रोल करने वाले थे ,लेकिन फिर कुछ ऐसी चीज हुई कि इस फिल्म को पठान वाले सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने लगे और सुहाना वाले कैरेक्टर की जगह शाहरुख के कैरेक्टर (srk new project)को मेन लीड बना दिया गया।
और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में आया सैयारा का तूफान, अहान पांडे को देख पागल हुए फैंस
पिछले कुछ समय से कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की घोषणाएं हो रही हैं ।जिसमें रणबीर कपूर की रामायण, राजामौली की जंगल एडवेंचर मूवी और अल्लू अर्जुन ऐटली की मूवी शामिल है। इन सारी मूवी का स्केल इतना बड़ा कर दिया गया है कि इसका सीधा असर शाहरुख खान की किंग पर पड़ा है। उन्होंने भी इस फिल्म का स्केल बहुत ज्यादा बड़ा कर दिया है इसके एक-एक एक्शन पीस को डायरेक्ट करने के लिए कई सारी टीम लग रही हैं , जिनमें विदेशी टेक्निशियन की मदद ली जा रही है।
यही वजह है कि फिल्म को बनने में इतना ज्यादा समय लग रहा है। इनमें से ही किसी एक बड़े एक्शन पीस को शूट करने के दौरान शाहरूख घायल हुए हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि शाहरुख सेट पर फिर से कब लौटेंगे और किंग फिल्म कब बनकर तैयार होगी। जनता किंग फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार कर रही है।