शाहरुख खान के फैंस ने ‘स्पिरिट’ प्रोमो पर भड़ास निकाली, प्रभास को ‘बिगेस्ट सुपरस्टार’ कहने पर विवाद

Spirit Shah Rukh Khan Prabhas Controversy: सैंडीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी फिल्म ‘स्पिरिट’ (Spirit) के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। 23 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ हुए इस प्रोमो में प्रभास (Prabhas) को ‘इंडिया का बिगेस्ट सुपरस्टार’ (India’s Biggest Superstar) कहा गया, जिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस भड़क गए हैं। उन्होंने प्रभास के फैंस के साथ सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू कर दी, जिसमें ‘घंटे का सुपरस्टार’ (Ghante Ka Superstar) जैसे कमेंट्स भी शामिल हैं।

स्पिरिट का ऑडियो प्रोमो प्रभास के 45वें जन्मदिन (Prabhas Birthday October 23, 2025) पर रिलीज़ किया गया, जिसमें उन्हें ‘इंडिया का बिगेस्ट सुपरस्टार’ कहा गया। प्रोमो में प्रभास की आवाज में डायलॉग्स और बैकग्राउंड म्यूजिक ने फैंस को एक्साइट कर दिया, लेकिन शाहरुख खान के फैंस को यह लाइन नागवार गुजरी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “SRK लिटरली एक्सिस्ट्स” (SRK literally exists) और “नो वन इज बिगर दैन शाहरुख खान इन इंडिया” (No one is bigger than Shah Rukh Khan in India)।

शाहरुख खान के फैंस ने प्रभास के फैंस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रभास की आखिरी चार फिल्में (Last Four Movies) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, जबकि शाहरुख खान की ‘जवान’ (Jawan) और ‘पठान’ (Pathaan) ने 1000 करोड़ से अधिक की कमाई की। एक फैन ने लिखा, “प्रभास की ‘सालार’ (Salaar) को भी बॉलीवुड के सपोर्ट की जरूरत थी, जबकि SRK ने अकेले दम पर रिकॉर्ड्स तोड़े।” वहीं, प्रभास के फैंस ने counter करते हुए कहा, “प्रभास की ‘बाहुबली’ (Baahubali) और ‘सालार’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में SRK को पीछे छोड़ा है।”

सैंडीप रेड्डी वांगा ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रोमो में इस्तेमाल की गई लाइन प्रभास की फैनबेस को target करने के लिए थी। वांगा की पिछली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने 900 करोड़ से अधिक की कमाई की थी, और स्पिरिट को भी इसी स्तर की सफलता की उम्मीद है।

यह विवाद बॉलीवुड और साउथ सिनेमा (Bollywood vs South Cinema) के बीच पुराने टकराव को फिर से उजागर कर रहा है। शाहरुख खान के फैंस का मानना है कि ‘बिगेस्ट सुपरस्टार’ का टैग केवल SRK को जाता है, जबकि प्रभास के फैंस उनकी पैन-इंडिया अपील (Pan-India Appeal) और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स का हवाला दे रहे हैं।

हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद फिल्म की रिलीज़ से पहले ही उसकी प्रचार (Pre-release Promotion) को बढ़ा रहा है। स्पिरिट 2026 की पहली छमाही में रिलीज़ होने वाली है, और इस तरह के विवाद से उसकी visibility बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *