क्यों जुटा रही है स्पाइसजेट 2254 करोड़ का फंड? क्या है कारण?

देश की जानी मानी एयरलाइन स्पाइसजेट कैश संकट से जूझ रही है। स्पाइजेट फिलहाल 2,254 करोड़ का फंड जुटाने में लगी है।स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह ग्लोबल प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के एक ग्रुप के साथ, प्रमोटर डेट के हिस्से को रिफाइनेंस करने के लिए, 100 मिलियन डॉलर तक जुटाने और कैश संकट से जूझ रही एयरलाइन में संभावित रूप से नई  इक्किटी डालने के लिए चर्चा कर रहे हैं।

एयरलाइन को फंड की जरूरत क्यों?

देश कि जानीमानी एयरलाइन स्पाइजेट कैश संकट से जूझ रही है। स्पाइजेट फिलहाल 2,254 करोड़ का फंड जुटाने में लगी है। मंगलवार को हुइ बैठक में इक्विटी शेयर जारी करके 2,254 करोड़ जुटाने कि मंजुरी देदी गयी है। एयरलाइन को फिलहाल फंड को जरुरत है क्योंकि बकाया राशि का भुगतान ना करने के कारण कानूनी मामलों का सामना करना पड़ रहा है।

स्पाइसजेट के शेयर में गिरावट

स्पाइसजेट का शेयर कारोबार के दौरान कुछ 4.18% से गिरकर 58.04 रुपय पर बंद हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शेयर करीब 40% उपर चढा है।दरसल, कंपनी के शेयर करीब 15% कि तेजी से 63.69 रुपये पर पहुंंच गए हैं। एयरलाइन जल्द ही अपनी सिक्योरिटि को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शामिल करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनियों को NSE में शामिल करने के लिए वित्त मापदंडो सहीत तरह-तरह कि जरुरतों को पूरा करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *