Speeding car created havoc in Rewa: रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एजी कॉलेज चौराहे पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने जमकर कहर मचाया। कार चालक ने पहले एक टू-व्हीलर वाहन को टक्कर मारी और फिर एक ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे ई-रिक्शा चालक सोनू कुशवाहा, निवासी दुवारी की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक के भाई वीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि नीले रंग की स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में थी और चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले टू-व्हीलर और फिर ई-रिक्शा को टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ई-रिक्शा में फंस गई। हादसे के बाद सोनू कुशवाहा को तत्काल संजय गांधी अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।