Beauty Causes : Special Home Remedies for Girls and Women,Rainy Season Pimples Know These Simple Home Remedies – मानसून का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं साथ ही स्किन पर भी इसका खास असर पड़ता है। नमी बढ़ने से पसीना, ऑयल और डस्ट मिलकर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और स्किन इंफेक्शन को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में ज़रूरत है स्पेशल ब्यूटी होम रेमेडीज की, जो नेचुरल हों, साइड इफेक्ट फ्री हों और हर महिला और लड़की घर पर ही इस्तेमाल कर सके।
नीम और तुलसी का फेस पैक
कील-मुहांसों के लिए आयुर्वेदिक उपाय
- सामग्री – नीम की पत्तियां, तुलसी की पत्तियां, हल्दी
- तरीका – सभी को पीसकर पेस्ट बना लें, चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें।
- लाभ – एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को रोकते हैं और स्किन को डीटॉक्स करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल
ऑयली स्किन के लिए चमत्कारी मास्क
- सामग्री – मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, नींबू की कुछ बूंदें
- तरीका – पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो लें
- लाभ – स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और फ्रेश लुक देता है
टमाटर और शहद का पैक
रेनी सीजन स्किन केयर के लिए सस्ता उपाय
- सामग्री – 1 चम्मच टमाटर का रस, आधा चम्मच शहद
- तरीका – चेहरे पर लगाएं, 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें
- लाभ – पोर्स को टाइट करता है, पिंपल्स और ब्लैकहेड्स से बचाता है
नारियल तेल और कपूर
रात भर कील-मुहांसे सूखाने का तरीका
- सामग्री – 1 चम्मच नारियल तेल, चुटकीभर कपूर
- तरीका – प्रभावित जगह पर लगाएं, रातभर रहने दें
- लाभ – सूजन कम करता है, स्किन को रिपेयर करता है
चावल का पानी और एलोवेरा जेल
नेचुरल टोनर और स्किन हाइड्रेटर
- सामग्री – चावल का पानी (rice water), एलोवेरा जेल
- तरीका – टोनर की तरह कॉटन से लगाएं
- लाभ – स्किन को क्लीन करता है, पिंपल्स से बचाता है
मानसून में स्किन केयर के लिए एक्स्ट्रा टिप्स
- रोज़ाना चेहरा दो बार माइल्ड फेसवॉश से धोएं
- मेकअप से पहले टोनर लगाना न भूलें
- हफ्ते में 2 बार स्क्रब करें
- मानसून में भी बाहर निकलते वक्त सनस्क्रीन लगाएं।
विशेष – बदलते मौसम के साथ स्किन की जरूरतें भी बदलती हैं। रेनी सीजन स्किन केयर के लिए ये आसान ब्यूटी होम रेमेडीज आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो और हेल्थ दे सकती हैं। खास बात यह है कि ये सभी उपाय घर की रसोई में मिलने वाली चीज़ों से किए जा सकते हैं बिना किसी खर्च और साइड इफेक्ट के।