Site icon SHABD SANCHI

ब्यूटी कॉसिस गर्ल्स व विमेंस के लिए स्पेशल होम रेमेडीज : Simple Home Remedies – जानिए आसान घरेलू उपाय

Beauty Causes : Special Home Remedies for Girls and Women,Rainy Season Pimples Know These Simple Home Remedies – मानसून का मौसम जहां ठंडक और राहत लेकर आता है, वहीं साथ ही स्किन पर भी इसका खास असर पड़ता है। नमी बढ़ने से पसीना, ऑयल और डस्ट मिलकर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और स्किन इंफेक्शन को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में ज़रूरत है स्पेशल ब्यूटी होम रेमेडीज की, जो नेचुरल हों, साइड इफेक्ट फ्री हों और हर महिला और लड़की घर पर ही इस्तेमाल कर सके।

नीम और तुलसी का फेस पैक
कील-मुहांसों के लिए आयुर्वेदिक उपाय

मुल्तानी मिट्टी + गुलाब जल
ऑयली स्किन के लिए चमत्कारी मास्क

टमाटर और शहद का पैक
रेनी सीजन स्किन केयर के लिए सस्ता उपाय

नारियल तेल और कपूर
रात भर कील-मुहांसे सूखाने का तरीका

चावल का पानी और एलोवेरा जेल
नेचुरल टोनर और स्किन हाइड्रेटर

मानसून में स्किन केयर के लिए एक्स्ट्रा टिप्स

विशेष – बदलते मौसम के साथ स्किन की जरूरतें भी बदलती हैं। रेनी सीजन स्किन केयर के लिए ये आसान ब्यूटी होम रेमेडीज आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो और हेल्थ दे सकती हैं। खास बात यह है कि ये सभी उपाय घर की रसोई में मिलने वाली चीज़ों से किए जा सकते हैं बिना किसी खर्च और साइड इफेक्ट के।

Exit mobile version