Rewa Nagar Nigam News: जल स्रोतों के संरक्षण एवं स्वच्छता के उद्देश्य से संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में दिनांक 14 जून को नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार शहर स्थित वार्ड 04 चोरहटा रानी तालाब में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान तालाब की गहराई तक सफाई कर खज्जी, जलकुंभी एवं जमा कचरे को हटाया गया तथा घाट व आसपास के क्षेत्रों में समग्र स्वच्छता कार्य संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का कड़ा रुख, उपद्रवियों देखते ही गोली मारने के आदेश
निगम के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आईईसी टीम के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी इस कार्य में सहभागिता दी एवं जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर जनजागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया।
इसके अतिरिक्त, अभियान के अंतर्गत सोक पीट का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे जल भराव की समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी और वर्षाजल के प्राकृतिक पुनर्भरण को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर पार्षद दारा सिंह, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, उपयंत्री एसएस मिश्रा, हरेराम मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड दरोगा, आईईसी हेड विवेक परमार, आईईसी टीम, स्वच्छता से जुड़े एनजीओ एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।