Sonu Nigam Ishita Arun Bijuria: 26 साल बाद सोनू निगम ने गाया बिजुरिया और बना दिया वायरल इंस्टा ट्रेड

Sonu Nigam Ishita Arun Bijuria

Sonu Nigam Ishita Arun Bijuria: सोनू निगम की आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में मौजूद है, उनके सदाबहार गाने हमेशा से ही हमारी यादों का हिस्सा रहेंगे। लेकिन हाल ही में सोनू निगम ने कुछ ऐसा किया कि जिससे वह इंस्टा के वायरल ट्रेंड में आ गए। उनका गाना बिजुरिया जो 1999 में रिलीज हुआ था फिर से रिलीज किया गया है लेकिन एक ट्विस्ट के साथ।

Sonu Nigam Ishita Arun Bijuria
Sonu Nigam Ishita Arun Bijuria

सुपरहिट गीत “Bijuria” जिसे सोनू निगम और इशिता अरुण ने 26 साल पहले गाया था, को तनिष्क बागची ने रिमिक्स किया है वो भी सोनू निगम के साथ। है न कमाल का ट्विस्ट। जब से बिजुरिया का यह नया वर्जन रिलीज हुआ है तब से ही यह म्यूजिक चार्ट्स में ऊपर चढ़ता जा रहा है। सोनू निगम ने कुछ इस अंदाज में ऐसे गाया है कि यह पुराने गाने की सोल को भी नहीं मारता है और नए रंग में चढ़ भी जाता है।

नई जनरेशन को पसन्द आ रहा है ‘बिजुरिया’ रीमिक्स वर्ज़न

नई जनरेशन को यह कांबिनेशन बहुत पसंद आ रहा है और यह गाना देखते देखते कब वायरल हो गया किसी को समझ में ही नहीं आया। हुआ ये कि जो नया वर्जन है ,उसमें इशिता अरुण की जगह असीस कौर को लिया गया है। लेकिन सोनू निगम कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने इंस्टा पर एक रील बनाई जिसमें वह इशिता अरुण को साथ ले आए और इस तरह वह गाना ट्रेंड पर चला गया।

और पढ़ें: सैयारा की सफलता के बाद अनीत पड्डा ने साइन की अगली फ़िल्म

जैसा कि सबको पता ही है की बिजुरिया के नए वर्जन को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है लेकिन उन्होंने में गायक के रूप में सोनू निगम को ही रखा था। उनके साथ देने के लिए उन्होंने असीस कौर का इस्तेमाल किया साथ ही गानों को इस तरह से सजाया कि नए पुराने दोनों गानों के भाव भी मौजूद रहे। उन्होंने यह गाना वरुण धवन की आने वाली फिल्म सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए बनाया था।

सोनू निगम ने भी बना डाली इंस्टा रील

इसी गाने को पुराने गाने से कंपेयर करते हुए सोनू निगम ने एक रील बना डाली। सोनू निगम और इशिता अरुण ने एक मज़ेदार इंस्टाग्राम रील फैंस के साथ साझा की, जिसमें दोनों पुराने वर्सन और नए वर्सन की तुलना करते हैं। रील में इशिता कहती हैं, बच्चों ने अच्छा किया है, और सोनू जवाब देते हैं, बहुत मस्त किया है, बहुत अच्छा किया है। फिर सोनू निगम थोड़ा मज़ाक में कहते हैं कि “वो लोग शायद अब वैसा नहीं कर पाएँगे, तो इशिता उन्हें याद दिलाती हैं कि कौन हैं वो दोनों और फिर दोनों उसी पुराने अंदाज़ में डांस स्टेप्स करते हुए गाते हैं। इशिता ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “26 years later and the answer is still the same ,of course we can do it.” देखते ही देखते यह रियल वायरल हो जाती है और अब ये गाना एक इंस्टाग्राम ट्रेंड बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *