राजस्थान CM से नाराज हुए Sonu Nigam, सिंगर ने कहा ‘जाना हुआ करें तो आया न करें …’

Sonu Nigam angry politicians

Sonu Nigam got angry on politicians: बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सिंगर ने अपने शानदार करियर में इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं, आज भी उनके गाने कई लोगों की हिट सॉन्ग लिस्ट में शामिल हैं. सोनू निगम (Sonu Nigam) की आवाज का जादू शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है और सिंगर की खूब कद्र भी होती है. उनके फैंस और चाहने वाले भी उन्हें खूब पसंद करते हैं. हालांकि इस समय सोनू निगम (Sonu Nigam) अपने गुस्से की वजह से सुर्खियों में हैं. सिंगर के शो के दौरान राजस्थान सीएम और उनके साथी मौजूद थे, हालांकि थोड़ी देर बाद वे चले गए, जिसके बाद सिंगर को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की.

सोनू निगम को आया गुस्सा:

दरअसल, पॉपुलर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ‘राइजिंग राजस्थान’ नाम के एक शो में शामिल हुए और प्रोग्राम के दौरान वहां मौजूद राजस्थान के सीएम और उनके साथ मौजूद लोग शो को बीच में ही छोड़कर चले गए, जिसके बाद सिंगर को गुस्सा आ गया. इसके बाद सोनू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और अपनी नाराजगी जाहिर की. इस वीडियो में सिंगर (Sonu Nigam) ने कहा, ‘भारत के सभी सम्मानित राजनेताओं से विनम्र निवेदन है कि कृपया किसी भी कलाकार के कार्यक्रम में शामिल न हों, अगर आपको अचानक बीच में ही जाना पड़े तो. यह कला, कलाकारों और मां सरस्वती का अपमान है.’

अपने वीडियो में सोनू निगम (Sonu Nigam) ने आगे कहा, ‘शो में सीएम साहब, खेल मंत्री और युवा मंत्री समेत कई राजनेता मौजूद थे. शो के दौरान मैंने देखा कि सीएम साहब और अन्य लोग बीच में ही उठकर चले गए. उनके बाद अन्य प्रतिनिधि भी चले गए. इसलिए राजनेताओं से मेरा विनम्र निवेदन है कि अगर आप कलाकारों का सम्मान नहीं करेंगे तो कौन करेगा? अगर आपको उठकर जाना हो तो मत आया करो या शो शुरू होने से पहले चले जाओ.’

शो में कौन-कौन शामिल हुआ था:

सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने जयपुर में आयोजित ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस शो में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री, राज्य के खेल और युवा मामले मंत्री समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और फिर वे बीच में ही शो छोड़कर चले गए. जिसके बाद ही सोनू निगम नाराज हुए. आपको बता दें, सोनू निगम (Sonu Nigam) को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने न केवल हिंदी बल्कि कन्नड़, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, उड़िया, असमिया, मलयालम और गुजराती में भी अपनी मधुर आवाज से कई भाषाओं में गाने गाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *